तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
छातौद में छत्तीसगढ़ राज्य पंचायत परिषद सम्मेलन संपन्न
गत दिवस गुरुवार को छत्तीसगढ़ राज्य पंचायत परिषद द्वारा पंचायत सम्मेलन का आयोजन तिल्दा ब्लॉक के ग्राम छतौद में किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जादौन जी ने ग्राम विकाश की संकल्पना और पंचायत परिषद के द्वारा किए कार्यों और विकाश क्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि त्रि स्तरीय पंचायत पदाधिकारी एकजुट हो जाए तो सारे समस्याओं का समाधान निश्चित है, उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा दिए सलाह अनुसार ही 73 वे संविधान संशोधन के बाद ही त्रि स्तरीय पंचायत राज का गठन हुआ और भारत रत्न श्री जय प्रकाश नारायण और डॉक्टर बलवंत राय मेहता जी द्वारा ग्राम स्वराज की जो संकल्पना की गई थी इसमें विकेंद्रीकरण कर पंचायतों को अधिक अधिकार संपन्न बनाने का विषय समाहित था, किंतु यह छत्तीसगढ़ सहित अधिकतर राज्यों में सिर्फ कागजों में दिखता है जबकि जमीन स्तर पर अधिकारी ही ग्राम सरकार चला रहे, उन्होंने परिषद से जुड़कर एकजुट होने का आह्वान किया।
परिषद की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि पंचायतें विकास की धुरी है विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करने के लिए गांवों का विकास जरूरी है। कार्य में जाने अनजाने में हुए अनियमितता की स्थित में पंचायत पदाधिकारी पर तो धारा 40 लगाकर पद से बेदखली तथा वसूली तो होती है लेकिन समान रूप से जिम्मेदार अधिकारी और सचिव साफ बच निकलते है। उन्होंने महिला जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि सरकार ने 50% महिला आरक्षण देकर महिलाओं के हाथ में ग्राम सरकार सौंपी है अतः स्वावलंबी और पंचायत के अधिकारों के जानकार बनकर जनाकांक्षाओं को पूरा करे ।
जिला पंचायत सभापति स्वाति वर्मा ने उपस्थित जनपद सदस्य, सरपंच और पचों को संगठित और समन्वय बनाकर कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता बहुत उम्मीदों से चुनती है पांच साल बाद अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच हमे प्रस्तुत करना होता है, आप सब पर जन अपेक्षाओं का बड़ा भार है जिसे पूरा करने के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा , इसके लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद हम सबका सजग साथी बनेगा जो केंद्र और राज्य सरकार तक और हमारी बातों को लेकर जाएगा।
छत्तीसगढ़ पंचायत परिषद के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ में कार्य विस्तार और प्रगति का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का हमारे बीच सम्मेलन में होना गौरव की बात है, इस परिषद ने श्री लाल बहादुर शास्त्री , श्री मोरारजी देसाई जैसे कई प्रधानमंत्री दिए है, कई मुख्यमंत्री , सांसद और विधायक बने है, संघ, समिति या समूह कई बन सकता है लेकिन परिषद देश में सिर्फ एक होता है जो हमारा परिषद है, श्री अग्रवाल ने विधायक सांसद की तरह पंचायत जनप्रतिनिधियों को भी पेंशन एवं अन्य भत्ते दिए जाने हेतु मांग किया जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जादौन ने केंद्रीय पंचायत मंत्रालय को मांग प्रतिवेदन भेजने का आश्वासन दिया।
आयोजित सम्मेलन में विभिन्न गांव के सरपंच , जनपद प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी जिसका समाधान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जादौन जी ने किया।
सम्मेलन में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश परिषद के अध्यक्ष अशोक सेंगर, छत्तीसगढ़ परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री उदय सिंह जी, मीडिया प्रभारी श्री पीयूष मिश्रा जी, उपाध्यक्ष पंचम पटेल, राष्ट्रीय हिंदी मेल के संपादक सूर्य कुमार राय, अंबिकापुर, जशपुर, बिलासपुर, बेरला, दुर्ग , बलौदाबाजार, रायपुर आदि जिलों के वर्तमान एवं पूर्व पंचायत पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।