नव-पदस्थ जिला शिक्षाधिकारी का फेडरेशन ने किया स्वागत...
"शिक्षा गुणवत्ता" में सुधार सहित 09 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने हेतु चर्चा कर सौंपा ज्ञापन।
*मोहला//-* छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू व जिलाध्यक्ष- राजकुमार सरजारे के नेतृत्व में फेडरेशन के पदाधिकारीयों ने मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी के नव-पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी- योगदास साहू सम्मान एवं स्वागत किया गया, इस अवसर पर फेडरेशन के पदाधिकारी ने उन्हें बुके भेंटकर बधाई व शुभकामनाएं दी और जिले में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने तथा 09 सूत्रीय मांगों को पूरा करने पर महत्वपूर्ण चर्चा किया गया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, जिला अध्यक्ष- राजकुमार सरजारे, मोहला ब्लॉक अध्यक्ष- शिवशंकर कोर्राम, जिला सचिव- मक्खन साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के "शिक्षा गुणवत्ता अभियान" के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा किया तथा आशा व्यक्त किया कि नव-पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी- योग दास साहू के नेतृत्व में जिले के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन एवं नवाचार पूर्ण गतिविधियों में उल्लेखित सुधार होगा।
09 सूत्रीय प्रमुख मांगे -👇
1. सहायक शिक्षक एल. बी. संवर्ग से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति की कार्यवाही दीपावली त्योहार के पूर्व किया जावे।
2. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ट्राइबल क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करने वाले शिक्षकों को 10 दिन का विशेष अर्जित अवकाश दिया जाता है, जिसे जल्द प्रदान कर सेवा पुस्तिका में इंद्राज किया जावे।
3. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित जितने भी प्रकार के प्रशिक्षण डाईट- खैरागढ़ व डोंगरगांव के अंतर्गत होते हैं, उसे जिला मुख्यालय- मोहला में किया जावे।
4. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित चिकित्सालय में ईलाज के पश्चात कुछ शिक्षकों को आज पर्यंत तक चिकित्सा प्रतिपूर्ति की राशि प्राप्त नहीं हुआ है जिसका भुगतान अविलंब किया जाए।
5. शिक्षकों की आकस्मिक निधन के पश्चात उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति की लंबित प्रकरणों को निराकरण करते हुए उन्हें जल्द अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जावे।
6. जिला अंतगर्त कुछ शिक्षको के आकस्मिक निधन के पश्चात पेंशन लाभ व अन्य स्वत्वों का भुगतान नहीं हुआ है जिन्हें जल्द राशि का भुगतान किया जावे।
7. शिक्षक एल.बी. संवर्ग के कार्योत्तर अनुमति का प्रस्ताव को जे.डी. कार्यालय- दुर्ग भेजकर अविलंब उन शिक्षकों को कार्योत्तर अनुमति आदेश प्रदान किया जावे।
8. मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी में ब्लॉक स्तरीय परामर्शदात्री बैठक का आयोजित किया जावे ताकि ब्लॉक स्तरीय समस्याओं का निराकरण ब्लॉक में ही किया जा सके।
9. जिले के अंतर्गत शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण स्थानीय संपरीक्षक तथा कोष एवं लेखा से सत्यापन अविलंब किया जावे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, जिला अध्यक्ष- राजकुमार सरजारे, जिला सचिव- मक्खन लाल साहू, मोहला ब्लाक अध्यक्ष- शिवशंकर कोर्राम, जिला संरक्षक- रमेश कुमार सलामे, जिला उपाध्यक्ष- मुकेश कुमार कोमरे, जिला महामंत्री-कमलकांत नेताम,प्रदेश संगठन मंत्री- अश्वनी देशलहरे, जिला महासचिव- डाल सिंह कोमरे, ब्लॉक महामंत्री-राजेश निषाद, प्रमोद देवांगन, हेम लाल साहू, सुरेन्द्र नेताम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।