सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में क्षेत्रीय खेलकूद का उदघाटन समारोह सम्पन्न

सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में क्षेत्रीय खेलकूद का उदघाटन समारोह सम्पन्न

सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में क्षेत्रीय खेलकूद का उदघाटन समारोह सम्पन्न
सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में क्षेत्रीय खेलकूद का उदघाटन समारोह सम्पन्न

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार रायपुर में प्रांतीय एवं क्षेत्रीय योगासन, बैडमिंटन हैंडबाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित है जिसमें आज दिनांक 13 अक्टूबर को क्षेत्रीय खेलकूद का उदघाटन सायं 7.00बजे सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मान.श्री राजेश मूणत (विधायक - पश्चिम विधानसभा क्षेत्र), विशिष्ट अतिथि मान.श्री विवेक सक्सेना (प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य) अध्यक्षता मान., श्री प्रकाश सिंह ठाकुर (सचिव - मां सरस्वती बाल कल्याण समिति),मान.श्री वल्लभ लाहोटी (अध्यक्ष - मां सरस्वती बाल कल्याण समिति ), श्री गौरीशंकर कटकवार (छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांत प्रमुख ) श्री दिवाकर स्वर्णकार (प्रांतीय खेलकूद प्रमुख) श्री मानिक लाल साहू (रायपुर एवं राजिम विभाग के विभाग समन्वयक) श्रीमती उत्तरा वर्मा (प्राचार्य - कन्या विभाग सरस्वती विहार रायपुर) श्री गिरीश चंद्र वर्मा (प्राचार्य - बालक विभाग
 सरस्वती विहार रायपुर ) उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, भारत माता, एवं ओम के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ।उसके बाद विशिष्ट अतिथि ने समस्त भैय्या बहनो को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता के लिए नहीं खेलना। खेल हर रोज़ खेलना और खेलभावना के साथ खेलना। उसके बाद मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में समस्त भैय्या बहनो को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ जीवन के संस्कार मिल रहे है उसे पूरे अपने जीवन में उतार लेना मेरे को सरस्वती शिशु मंदिर रतलाम में जो संस्कार मिला है उसे मैने आज तक नही भुला ।उसके बाद मुख्य अतिथि ने इस क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 21000 हजार रुपए और प्रथम पांच को 11000 रुपए पुरस्कार देने की घोषणा किया उसके बाद समस्त भैय्या बहनो को उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में बालिका विभाग के प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित कर शांति पाठ के साथ समापन किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3