*“तीन दिन में अपार आईडी निर्माण पूर्ण करने के निर्देश, तिल्दा में हुई समीक्षा बैठक”*

*“तीन दिन में अपार आईडी निर्माण पूर्ण करने के निर्देश, तिल्दा में हुई समीक्षा बैठक”*

*“तीन दिन में अपार आईडी निर्माण पूर्ण करने के निर्देश, तिल्दा में हुई समीक्षा बैठक”*
*“तीन दिन में अपार आईडी निर्माण पूर्ण करने के निर्देश, तिल्दा में हुई समीक्षा बैठक”* 
विकासखंड तिल्दा में अपार आईडी निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराने के उद्देश्य से बीआरसी कार्यालय तिल्दा में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सभी शालाएँ आगामी तीन दिवस के भीतर अपार आईडी निर्माण कार्य पूर्ण करें।बैठक में समग्र शिक्षा रायपुर से सहायक परियोजना समन्वयक बसंत कुमार वर्मा तथा प्रोग्रामर सुनील अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने तकनीकी सहयोग एवं उन्मुखीकरण प्रदान करते हुए विद्यालयों में चल रहे कार्य की समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता पी. आर. दास, विकासखंड शिक्षा अधिकारी तिल्दा ने की। इस अवसर पर संतोष शर्मा, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, समस्त संकुल समन्वयक, संस्था प्रमुख तथा शासकीय एवं अनुदान प्राप्त मदरसा शालाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।अधिकारियों ने कहा कि अपार आईडी निर्माण कार्य शैक्षणिक डाटा के एकीकरण एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तीन दिवस के भीतर यह कार्य पूर्ण किया जाए।
कार्य में शिथिलता बरतने वाले संस्थानों की समीक्षा की जाएगी। उक्त जानकारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा दी गई।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3