शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्लीराजहरा में आज 14 अक्टूबर को एचआईवी एड्स जागरूकता विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्लीराजहरा में आज 14 अक्टूबर को एचआईवी एड्स जागरूकता विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों एवं एवं सभी लोगों को एचआईवी एवं एड्स संबंधी गंभीर बीमारी के प्रति जन जागरूकता फैलाना और उसके रोकथाम संबंधी जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आई टी आई कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा थे उन्होंने प्रशिक्षणर्थियों को एचआईवी एड्स के संक्रमण के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय और इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियां के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्राचार्य कुसुम साहू ने कहा कि गंभीर बीमारियों से दूर रहने के लिए खुद जागरूक रहें तथा परिवार को भी जानकारी प्रदान करें, खान-पान पर विशेष ध्यान रखें, योग ध्यान प्राणायाम को भी जीवन में स्थान दें और अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करें।प्रशिक्षण अधीक्षक के के दुबे ने बताया कि एचआईवी एड्स के प्रति समाज में सकारात्मक सोच और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का माहौल बनाये और बीमारियों से जागरूक होने से हमारे प्रांत, देश इससे बच सकेगा। कार्यक्रम में प्रशिक्षण अधिकारी शिवेंद्र कुमार यादव, फनिल कुमार साहू, टिकेश्वर साहू ,विरेंद्र कुमार बघेल, गीतांजलि, शिल्पी वर्मा, चंद्र प्रकाश कश्यप, गीतू गौतम तथा राजेश श्रीवास्तव का सहयोग रहा।