*शहीद जवान की स्मृति में हुआ शहादत दिवस समारोह, गर्व के क्षण में अनेक गणमान्य बने सहभागी*

*शहीद जवान की स्मृति में हुआ शहादत दिवस समारोह, गर्व के क्षण में अनेक गणमान्य बने सहभागी*

*शहीद जवान की स्मृति में हुआ शहादत दिवस समारोह, गर्व के क्षण में अनेक गणमान्य बने सहभागी*
*शहीद जवान की स्मृति में हुआ शहादत दिवस समारोह, गर्व के क्षण में अनेक गणमान्य बने सहभागी*
       *बालोद :-* ग्राम खैरवना में शहीद गनरु राम मंडावी एवं भूतपूर्व सैनिक स्व. रतनलाल मंडावी के सम्मान में समर्पण शिवम समिति के तत्वावधान में शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल हुए। साथ में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने की। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य मीना साहू, जनपद सदस्य धारा चौधरी, सुधा चौधरी सरपंच मटिया (अ) , कुलदीप साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुंदा, नंदकिशोर साहू अध्यक्ष पूर्व सैनिक परिषद बालोद तथा शहीद परिवार के परिजन मौजूद रहे। शहीद स्मारक ख़ैरबना अर्जुंदा में आयोजित इस कार्यक्रम में सुबह 11 बजे शांतिपाठ के साथ प्रारंभ हुआ। उसके बाद अतिथियों का आगमन पश्चात शहीद परिवार के परिजनों का अभिनन्दन किया गया तथा मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। सभी अतिथियों ने शहीद जवानों की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर गांव सहित आसपास के ग्रामीणजन देशभक्ति के रंग में रंगे दिखे तथा भारत माता की जय एवं शहीद जवान अमर रहे के नारों से कार्यक्रम स्थल गूंजता रहा। विधायक कुंवर सिंह निषाद ने इन दोनों जवानों के योगदान का पुण्य स्मरण किया तथा कहा कि उनकी वीरता व बलिदान हम सब के लिए गर्व का विषय है। जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि हम सबकी यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ी इन शहीदों के योगदान का पुण्य स्मरण करें और उनकी वीरता से नई प्रेरणा लेकर देशसेवा के लिए अग्रसर होकर कार्य करें। इन वीरों की शहादत सभी के लिए प्रेरणा का केंद्रबिंदु है। खैरबना की धरती ने ऐसे सपूत को जन्म देकर देश के लिए समर्पित किया। हम सभी इसके लिए कृतज्ञतापूर्वक नमन करते हैं। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया तथा सभी ने राष्ट्र के प्रति शहीदों के योगदान को अविस्मरणीय बताया। अतिथियों के द्वारा शहीद परिवार के परिजनों का सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3