“ *छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन तिल्दा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, शिक्षकों के हितों की रक्षा की मांग* ”
“ *छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन तिल्दा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, शिक्षकों के हितों की रक्षा की मांग* ”
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर आज विकासखंड तिल्दा के पदाधिकारियों ने शिक्षकों के हितों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तिल्दा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी तिल्दा को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री, माननीय शिक्षामंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों के नाम प्रेषित किया गया। एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल प्रसाद वर्मा ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्न मांगें शामिल हैं—
टीईटी अनिवार्यता से राहत हेतु पहल -माननीय सुप्रीम कोर्ट के 1 सितंबर 2025 के निर्णय के अनुसार पाँच वर्ष से अधिक सेवा वाले शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) को अनिवार्य किया गया है। जबकि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 17 अगस्त 2012 को जारी नियमों के तहत इसके पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए यह अनिवार्य नहीं था। इसलिए शासन से अनुरोध है कि इस निर्णय पर पुनर्विचार हेतु सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर कर पूर्व नियुक्त शिक्षकों के हितों की रक्षा की जाए। पेंशन निर्धारण में पूर्व सेवा अवधि की गणना:
वर्तमान में पेंशन गणना संविलियन दिनांक 1 जुलाई 2018 से की जा रही है, जिसके कारण 2028 के पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अतः शासन से अनुरोध है कि पेंशन निर्धारण में प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि की गणना की जाए। 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन का प्रावधान:
भारत सरकार, उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड सरकारों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी 33 वर्ष की अर्हकारी सेवा के स्थान पर 20 वर्ष की अर्हकारी सेवा में पूर्ण पेंशन (अंतिम वेतन का 50%) देने का प्रावधान किया जाए।एल.बी. संवर्ग शिक्षकों के लिए कमोन्नति/समयमान आदेश जारी किया जाए:
माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में दिए गए निर्णय दिनांक 28 फरवरी 2024 के अनुसार पात्र एल.बी. संवर्ग शिक्षकों हेतु कमोन्नति/समयमान का सामान्य आदेश जारी किया जाए। ज्ञापन सौंपने के इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष नरोत्तम ध्रुव, मदनलाल वर्मा, श्रीमती कल्याणी वर्मा, जानकी दुलारी वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, अश्विनी कुमार वर्मा, संतोष कुमार ध्रुव, राकेश कुमार सोनी, पंचराम कौशिक एवं धीरेंद्र कुमार वर्मा सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।