*“कनकी में जोन स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ”*
रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सांसद खेल महोत्सव के तहत जोन स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन कनकी में किया गया। यह आयोजन खेलो इंडिया एवं फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जन-जन में खेल भावना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक संतोष शर्मा ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव 21 सितंबर से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर तक चलेगा। इसी क्रम में जोन स्तरीय प्रतियोगिताएं कनकी में आयोजित की जा रही हैं, जिसमें विभिन्न विद्यालयों और ग्राम पंचायतों से खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर शिक्षकों राम जी निषाद, परस कुमार देवांगन, संजय कुमार सायतोड़े, युगलकिशोर वर्मा, दिनेश कुमार साहू, युधिष्ठिर बुडेक, एवं तारकेश्वर कुमार धीवर ने संयुक्त रूप से कहा कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि समाज में एकता, अनुशासन और स्वास्थ्य के प्रति चेतना फैलाने का एक सशक्त माध्यम है। इसमें बच्चों से लेकर युवा, बुजुर्ग, माताएं और बहनें तक सभी वर्गों की भागीदारी देखने को मिल रही है।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस आयोजन में खो-खो, कुश्ती, वालीबाल, बास्केटबाल, भारोत्तोलन, तैराकी, शरीर सौष्ठव, शतरंज, फुगड़ी, कबड्डी, गेड़ी दौड़, रस्सा कसी एवं रस्सी कूद जैसे विविध खेलों का आयोजन किया जा रहा है। खिलाड़ियों ने जोश और उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिससे पूरा वातावरण खेलमय और ऊर्जावान हो उठा।
इस आयोजन में समन्वयकगण कांत कन्नौजे, संजय वर्मा, लखेश्वर वर्मा, कैलाश कुमार बघेल, एवं झालाराम वर्मा का सक्रिय सहयोग रहा