*पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने जन्मदिन पर दिया न्यौता भोज*
*बालोद:-* पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्राथमिक विद्यालय पांगरी में न्यौता भोज का आयोजन किया। इस आयोजन में ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और पुष्पेंद्र चंद्राकर को शुभकामनाएँ दीं। प्राथमिक विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर एवं पुष्पेंद्र चंद्राकर ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रेम और सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा, "मेरा जन्मदिन ज़िले की जनता के साथ खुशियाँ बाँटने का एक मौका है। मैं आप सभी के विश्वास पर खरा उतरने और ज़िले के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहूँगा। यह आयोजन न केवल एक जन्मदिन समारोह था, बल्कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर की ओर से जनता के प्रति उनके गहरे जुड़ाव और आभार प्रदर्शन का माध्यम भी बना। पूरे ज़िले में उनके की इस पहल की सराहना की जा रही है, जिसने सभी वर्गों के लोगों को एक मंच पर आने का मौका दिया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, एसडीएम प्रतिमा ठाकरे, तहसीलदार कोमल ध्रुव, जनपद सीईओ निकिता सुल्ताना, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी खिलेश्वरी ठाकुर, एबीईओ श्रद्धा ठाकुर, नायब तहसीलदार, एडिशनल सीईओ,सरपंच प्रमोद पटेल , कौशल साहू जनपद सदस्य, युवराज मार्कण्डेय मंडल अध्यक्ष गुंडरदेही, प्रकाश सिन्हा मंडल अध्यक्ष सिकोसा, मोंटू चंद्राकर, हेमराज दिल्लीवार व ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।