मां की प्रेरणा से बेटे को मिली पहचान, मिल चुका है राज्यपाल और राष्ट्रपति अवार्ड

मां की प्रेरणा से बेटे को मिली पहचान, मिल चुका है राज्यपाल और राष्ट्रपति अवार्ड

मां की प्रेरणा से बेटे को मिली पहचान, मिल चुका है राज्यपाल और राष्ट्रपति अवार्ड
मां की प्रेरणा से बेटे को मिली पहचान, मिल चुका है राज्यपाल और राष्ट्रपति अवार्ड
-दूसरे की जिंदगी बचाने 20 से अधिक बार कर चुके हैं रक्तदान
-पूर्व में तहसील स्तरीय सामूहिक विवाह 22 जोड़े का करा चुके है आदर्श विवाह
भिलाईनगर। दुर्ग जिले के भिलाई-3 के रहने वाले रामकुमार साहू ने मां की प्रेरणा से सामाजिक कार्यो में आगे बढ़कर हिस्सा लिया। दूसरों की जिंदगी बचाने 20 से अधिक बार रक्तदान किया। पूर्व में तहसील स्तरीय सामूहिक आदर्श विवाह 22 जोड़े का करा चुके हैं। इसके अलावा एक पेड़ मां के नाम इस वर्ष 500 से अधिक वृक्षरोपण किया है। उन्हें पूर्व में स्काउट गाइड में राज्यपाल और राष्ट्रपति अवार्ड मिल चुका है।
रामकुमार साहू (48 वर्ष) पैतृक गांव ग्राम -खर्रा तहसील -पाटन वर्तमान में निवास नूतन चौक भिलाई-3 बीएसपी में इंजीनियरिंग एसोसिएट के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि पूर्व पार्षद श्रीमती सुखवंतिन साहू डोर टू डोर सामाजिक कार्य करती थी को उन्हें देखकर वे भी कुछ ऐसा करने की ठान ली। रामकुमार ने बताया कि शिविर लगाना, जैसे स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, वृद्ध वृक्षरोपण जरूरत मंद बच्चों महिलाओं को शिक्षित करने का प्रयास साथ ही बच्चों को शिक्षा के लिए पढ़ाई की सामग्री समय-समय पर उपलब्ध कराना, डेंगू जैसे गंभीर समय में जरूरत मंद लोगों तक दवाई राशन किट उपलब्ध कराया। आस पास के विभिन्न संस्थाओं के साथ जुड़कर समाज सेवा करने में सफल हो रहे है स्वास्थ्य संबंधित मरीजों को मदद रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब के साथ मिलकर करते है। इससे बाहर से आने वाले मरीजों को जरूरत होने पर उनके लिए व्यवस्था करना है। रामकुमार ने बताया कि उनका ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव है। उन्होंने 20 से अधिक बार खुद भी रक्तदान कर चुके है। एक पेड़ मां के नाम इस वर्ष 500 से अधिक वृक्ष रोपण भी किया है। वर्ष 2015 में मेगा स्वस्थ शिविर रक्तदान शिविर का आयोजन कर दवाई वितरण किया। साथ ही रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों को सम्मान किया गया था। उन्होंने बताया कि पूर्व में उन्हें स्काउट गाइड में दो बार वर्ष 1995 व 1998 में राज्यपाल और वर्ष 1999-20 में राष्टÑ पति अवार्ड भी मिल चुका है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3