तिल्दा नेवरा
दिलीप वर्मा।
*भरसुदा में ट्रेक्टर के सामान चोरी करने वाले 02 युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक हुआ फरार*
प्रार्थी राजकुमार साहू निवासी भुरसुदा ने नेवरा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात चोर के द्वारा उसके ट्रेक्टर के 02 नग केश बिल कीमती 10,000/रूपये तथा ट्राली के पिछला पल्ला कीमती 20,000/रूपये को चोरी कर फरार हो गए तथा गांव के गौरीशंकर उर्फ राजा तथा देवांशु बघेल और उसके साथी को देर रात तक आसपास में घूमते देखा था, साथ ही गांव वालो के द्वारा बताने पर उनके द्वारा चोरी करने की आशंका व्यक्त किया था, रिपोर्ट पर नेवरा पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना पतासाजी में लिया गया।
साथ ही संदेह के आधार पर गौरीशंकर उर्फ राजा बंजारे उम्र 19 वर्ष, तथा उसके साथी देवांशु बघेल उम्र 20 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी धिराजी रात्रे के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया, जिस पर आरोपियो के कब्जे से चोरी किये सामाग्री को जप्त किया गया तथा आरोपियो को धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर रिमाण्ड हेतु न्यायालय रवाना किया गया। एवं फरार आरोपी की ओतलाश की जा रही है।
उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में थाना तिल्दा नेवरा के सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल वर्मा, पेट्रोलिंग स्टाफ आरक्षक संदीप सिंह, दीपक सेन, किशोर शर्मा के द्वारा अपराध कायमी के महज कुछ ही घण्टे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।