**खरोरा में पीएम श्री भरत देवांगन विद्यालय में विज्ञान मेला आयोजित, 83 छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए शानदार मॉडल**

**खरोरा में पीएम श्री भरत देवांगन विद्यालय में विज्ञान मेला आयोजित, 83 छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए शानदार मॉडल**

**खरोरा में पीएम श्री भरत देवांगन विद्यालय में विज्ञान मेला आयोजित, 83 छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए शानदार मॉडल**
**खरोरा में पीएम श्री भरत देवांगन विद्यालय में विज्ञान मेला आयोजित, 83 छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए शानदार मॉडल**
खरोरा, 10 सितंबर 2025: पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, खरोरा में आज एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित सेन, संजीव देवांगन, सुनील नायक, रश्मि वर्मा, गुरजीत कौर भाटिया और पंचराम यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। 
विज्ञान मेले का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर 83 छात्र-छात्राओं ने वरिष्ठ व्याख्याता पुरुषोत्तम देवांगन, शाहिना परवीन, रीतारानी वर्मा, रजनी त्रिपाठी, तान्या भट्टाचार्य और प्रिया संघवी के कुशल मार्गदर्शन में विभिन्न स्थिर और क्रियाशील मॉडल प्रस्तुत किए। 

प्रदर्शनी में दीप्ति धीवर का सोशल नेटवर्किंग, ज्योति बांधे का स्टार टोपोलॉजी, गरिमा मानिकपुरी की आवर्त सारणी, जया निराला का पार्ट्स ऑफ फ्लावर, सोनम-ज्योति-गायत्री-कंचन का रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, यशवंत देवांगन का फायर बबल, लितेश देवांगन का एयर पॉल्यूशन, चांदनी वर्मा का अम्ल वर्षा, धनेश्वरी पटेल का भूकंप सूचक यंत्र, हर्षित देवांगन का चंद्रयान, और दीपा बंजारे का कार्बन शुद्धिकरण जैसे मॉडल विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा, टीकाकरण, यूपीआई प्रोसेस, आयुर्वेदिक पत्तियां, ग्लोबल वार्मिंग, ह्यूमन हार्ट, पारिस्थितिक तंत्र, और आधुनिक कृषि तकनीक जैसे विविध विषयों पर मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिन्हें उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा।
नगर पंचायत खरोरा उपाध्यक्ष सुमित सेन ने अपने संबोधन में कहा, "इस विज्ञान मेले ने छात्र-छात्राओं की वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को प्रदर्शित किया है। ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जगाते हैं, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए नवाचार और अनुसंधान की दिशा में प्रेरित करते हैं।" 

शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने भी छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की प्रशंसा की। कार्यक्रम के संयोजकों ने सभी प्रतिभागियों के उत्साह और मेहनत को सराहते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देने की बात कही। यह विज्ञान मेला न केवल छात्रों की वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि नवाचार और शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3