शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्लीराजहरा में सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत एल्यूमनी मीट का आयोजन किया गया।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्लीराजहरा में सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत एल्यूमनी मीट का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित इस कार्यक्रम का पहला चरण में पूर्व प्रशिक्षणार्थियों को एक दूसरे से मुलाकात करने का अवसर प्रदान किया गया। वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा पूर्व प्रशिक्षणार्थियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक के के दुबे ने स्वागत भाषण देते हुए प्रशिक्षणार्थियों द्वारा संस्था में बिताए गए समय को याद किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।उन्होंने संस्था की उपलब्धियां और आगामी योजनाओं की जानकारी साझा की। पूर्व प्रशिक्षणार्थियों ने अपना परिचय दिया और प्रशिक्षण सत्र की यादों को साझा करते हुए एक दूसरे से परिचित हुए साथ ही उन्होंने वर्तमान प्रशिक्षणार्थियों को लक्ष्य निर्माण कर कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया और आईटीआई के विकास में सहयोग देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण अधिकारी विरेंद्र कुमार बघेल ने किया। आभार प्रदर्शन प्रशिक्षण अधिकारी चंद्र प्रकाश कश्यप ने किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद के विकास यात्रा से अवगत कराया और भूतपूर्व प्रशिक्षण संस्थानों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रशिक्षण अधिकारी शिल्पी वर्मा, शिवेंद्र यादव ,प्रवीण कुमार सिन्हा ,टिकेश्वर साहू, संतोष कुमार चौधरी, गीतांजलि, गीतू गौतम ,दिलीप गजभिए ,राजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।