*सेवा ही संगठन – सेवा पखवाड़ा कार्यशाला संपन्न*
*भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद द्वारा आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं योजना निर्माण हेतु मंडल कार्यशाला का आयोजन कला केंद्र में किया गया।*
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में नगर पंचायत गुण्डरदेही के अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री माननीय श्री प्रमोद जैन जी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण की दिशा में चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक विश्वगुरु बनाना प्रधानमंत्री जी का संकल्प है और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस मिशन का हिस्सा है।
श्री जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को याद करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन का श्रेय देते हुए कहा कि यह राज्य खून-खराबा नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक सोच और जनआंदोलन से बना है। आने वाला वर्ष छत्तीसगढ़ की सिल्वर जुबली का वर्ष होगा।
कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख हैं-
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की रूपरेखा-
17 सितंबर – रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान (हर बूथ पर), स्वास्थ्य शिविर, पीएम मोदी का लाइव संबोधन सामुदायिक केंद्रों पर
18 सितंबर – प्रदर्शनी (पीएम मोदी के जीवन पर आधारित)
19-21 सितंबर – रक्तदान शिविर द्वितीय चरण, प्रबुद्धजन संवाद, डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन, पुस्तक प्रदर्शन
21 सितंबर – नमो मैराथन (युवा मोर्चा द्वारा), थीम – आत्मनिर्भर भारत
25 सितंबर – पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती, पुष्पांजलि, वृक्षारोपण, संगोष्ठी, लोकल फॉर वोकल प्रदर्शनी
27-28 सितंबर – प्रदेश के विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान, दिव्यांग उपकरण वितरण, मोदी जी को शुभकामना संदेश
2 अक्टूबर – स्वच्छता अभियान, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि, खादी वस्त्र प्रोत्साहन, चित्रकला प्रतियोगिता, नमो वन/नमो पार्क गतिविधियाँ
प्रमुखता से मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने सभी बूथ अध्यक्षों, मोर्चा के कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस सेवा पखवाड़ा को बूथ स्तर तक सफलतापूर्वक आयोजित करें। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक आयोजित होने वाले सेवा कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु आयोजित की गई है।
इस कार्यशाला कार्यक्रम का सफल संचालन एवं कार्यक्रम के विषय को लेकर जानकारी महामंत्री संतोष कौशिक ने दी।
आये हुए अतिथि एवं मंडल में निवासरत जनप्रतिनिधि गण जिला पदाधिकारी गण एवं समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के आए हुए मंडल के पदाधिकारी सभी का आभार व्यक्त मंडल के महामंत्री नरेंद्र सोनवानी ने किया
इस कार्यशाला में उपस्थित रहे -बालोद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी, नगर पालिका उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, पूर्व जिला कार्यालय मंत्री लोकेश श्रीवास्तव, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, जिला मंत्री निशा योगी, जिला मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया , अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अकबर तिगाला,शेखर वर्मा,अजय बाफना, राकेश बंटीबाफना,समीर खान,कमल बजाज,कमलेश गौतम, दीपक लोढ़ा,गोकुल ठाकुर,प्रीतम यादव, मनोज चांडक,पिंटु जात्रे,इस कार्यक्रम के सह संयोजक रौनक कत्याल, राहुल साहू,समस्त पार्षद गण,सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता, महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।