*शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौंडी में रजत जयंती वर्ष संगोष्ठी का भव्य आयोजन*
छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौंडी में रजत जयंती वर्ष 2025 के अंतर्गत संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रबुद्धजन, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि चेमन देशमुख का प्रेरक संबोधन
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चेमन देशमुख ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा-
* *"छत्तीसगढ़ राज्य 25 वर्ष पूर्ण कर गौरवपूर्ण रजत जयंती मना रहा है।"*
उन्होंने राज्य के संसाधनों, विकास की यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत "विकसित भारत 2047" विजन डॉक्यूमेंट की चर्चा करते हुए युवाओं से शिक्षा के साथ प्रकृति संरक्षण, संस्कृति संवर्धन और समाज निर्माण में भागीदारी की अपील की।
*> "इतिहास उस ओर मुड़ता है, जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जवानी चलती है।"*
देशमुख ने डौंडी क्षेत्र में छात्राओं की संख्या पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि-
*"90% छात्राएं होना 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' अभियान की सच्ची सफलता है।"*
विशिष्ट अतिथि राकेश ‘छोटू’ यादव का संबोधन
भाजपा जिला महामंत्री श्री राकेश 'छोटू' यादव ने कहा कि-
*> "छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है जिसे 'महतारी' कहकर संबोधित किया जाता है।"*
उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के संघर्ष, अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान और भाजपा सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा-
*> "छत्तीसगढ़ की यात्रा शोषण से स्वाभिमान तक की यात्रा रही है।"*
प्राचार्य योगेंद्र साहू का प्रेरक उद्बोधन
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री योगेंद्र साहू ने अपने पिता की शिक्षकीय परंपरा का उदाहरण देते हुए छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करने और सतत विकास की दिशा में प्रयासरत रहने का संदेश दिया।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के विकसित भारत 2047 विजन एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी द्वारा प्रस्तुत "विकसित छत्तीसगढ़ अंजोर 2047" डॉक्यूमेंट की विस्तृत जानकारी दी।
प्राचार्य साहू ने बताया कि--
छत्तीसगढ़ सरकार का वर्तमान टर्नओवर ₹5 लाख करोड़ है, जिसे 2047 तक ₹75 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है।
बेरोजगारी दर को 2.7% से घटाकर 1% करना।
शिशु मृत्यु दर को प्रति हजार 38 से घटाकर 5 तक लाना।
जीवन प्रत्याशा को 65 वर्ष से बढ़ाकर 85 वर्ष तक करना।
उन्होंने युवाओं से सतत विकास की दिशा में सरकार के साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितियां-
श्री अजय चौहान – जनभागीदारी समिति अध्यक्ष
श्री सोमेश सोरी – जिला मंत्री
श्री मनीष झा – जिला सह कोषाध्यक्ष
श्रीमती मोहंतीन बाई चौरका – नगर पंचायत अध्यक्ष
श्री मुकेश कौडो – जनपद पंचायत अध्यक्ष
श्री भोलाराम नेताम – जनपद उपाध्यक्ष
श्री संजीव मानकर – नगर पंचायत उपाध्यक्ष
श्री कमल पनपालिया – जिला मीडिया प्रभारी
श्री रुपेश नायक – मंडल अध्यक्ष
श्री इंछा राम साहू – मंडल महामंत्री
अन्य जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं नागरिकगण
मुख्य बिंदु-
युवाओं की भूमिका और जिम्मेदारी पर बल
नई शिक्षा नीति 2020 की उपयोगिता पर चर्चा
जल, बिजली एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की अपील
सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों के प्रति जागरूकता
समापन
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति नारों –
"भारत माता की जय" एवं "छत्तीसगढ़ महतारी की जय" – के साथ हुआ।
अतिथियों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कमल पनपालिया
जिला मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी, जिला बालोद