*शिक्षक का योगदान जीवन में सदा स्मरणीय है : तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर*
*वेद कम्प्यूटर एजुकेशन सोसायटी में हुआ शिक्षक दिवस समारोह*
*गुंडरदेही :-* देश के द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मजयंती पर आयोजित किए जाने वाले शिक्षक दिवस पर गुंडरदेही मुखर्जी भवन चैनगंज में देव कम्प्यूटर एजुकेशन सोसायटी द्वारा शिक्षक दिवस एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, अध्यक्षता डॉ. लीना साहू जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, डॉ मौसमी यादव पशु चिकित्सा शतक शल्यज्ञ, सेवानिवृत्त शिक्षक जेआर साहू,कवि गजपति राम साहू आदि शामिल हुए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक समाज में गुरु स्वरूप होते हैं, जिनका योगदान सदैव स्मरणीय रहता है। उन्होंने देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत्त का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षक का स्वरूप दीपक की तरह होता है जो अपने ज्ञान, परिश्रम और संस्कारों से विद्यार्थियों के जीवन को आलोकित करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल युग में भी शिक्षक का स्थान सर्वोपरि है और शिक्षक जितना उत्कृष्ट कार्य करेंगे, समाज को उतने ही बेहतर विद्यार्थी मिलेंगे। शिक्षा ही एक छात्र को भविष्य के सपने सजोने का अवसर देता है। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया व अन्य प्रस्तुति भी दी गई। सभी अतिथियों ने शिक्षकों का सम्मान कर इस गरिमामयी कार्यक्रम की शोभा बधाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं व शिक्षकगण उपस्थित रहे।