सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में पूर्व छात्रों के द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार रायपुर में आज दिनांक 5 सितंबर 2025 को पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व छात्रों के द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में डॉ अजय कुलश्रेष्ठ (मां सरस्वती बाल कल्याण समिति के सदस्य) श्री राघवेन्द्र ठाकुर (मां सरस्वती बाल कल्याण समिति के सदस्य) श्री विनोद कुमार पांडेय (बालक विभाग के पूर्व प्राचार्य) श्रीमती उत्तरा वर्मा (बालिका विभाग के प्राचार्या) श्री गिरीश चंद्र वर्मा (बालक विभाग के प्राचार्य) समस्त आचार्यगण समस्त भैय्या बहन एव़ अभिभावकगण एवं भूतपूर्व छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा मां सरस्वती में दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वन्दना के साथ हुआ।उसके बाद समस्त भैय्या बहनो द्वारा गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गीत, भाषण नाटक ,भजन प्रस्तुत किया साथ ही अतिथियो ने भी अपने उद्धबोधन में शिक्षक के महिमा का बखान किया है।उसके बाद भूतपूर्व छात्र/छात्रो द्वारा सभी शिक्षको को तिलक लगाकर श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में कन्या विद्यालय के प्राचार्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर शांति पाठ के साथ समापन किया गया।