*शासकीय प्राथमिक शाला जरौदा में बड़े धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस ***
खरोरा
शासकीय प्राथमिक शाला जरौदा में बड़े धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस का प्रारंभ सरस्वती पूजा व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा उनके जीवन परिचय, विचारों को सिन्हा मैडम द्वारा विस्तार से बताया गया। जिसमें रूपदास साहू ,नारायण साहू ,रामचरण लहरी, अजीत वर्मा सेवानिवृत्ति शिक्षकों एवं कार्यरत शिक्षकों का श्रीफल और शाल देकर सम्मान किया गया जिसमें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भाषण कविता का आयोजन किया गया साथ ही SMC उपाध्यक्ष श्री उमेश कुमार साहू की पुत्री शिब्या साहू के जन्म दिवस के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया गया जिसमें SMDC /SMC अध्यक्ष रामखेलावन वर्मा श्री सुखीराम साहू चरण साहू ,थालेश्वर, संकुल प्रभारी प्राचार्य एक्का मैडम संतोष कुमार बघेल ,फूल सिंह राजपूत, सरिता सिन्हा , बबीता मिरी, राजकुमार श्रेय , सविता साहू, पूर्णिमा साहू, पिंकी साहू, कालंद्री साहू, सतरूपा साहू इंदिरा साहू आदि उपस्थित रहें।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर