*हथबंद थाना परिसर में प्रभारी कैलाशचंद दास का 61वां जन्म दिवस मनाया गया*
*अध्यक्ष जनपद पंचायत सिमगा डॉ.दौलतराम पाल की उपस्थिति में मनाया गया जन्म दिवस*
*खरोरा-* हथबंद थाना परिसर हथबंद में शुक्रवार को थाना प्रभारी कैलाशचंद दास का 61वां जन्म दिवस सादगीपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रभारी को मिठाई खिलाकर बधाई दी और समस्त लोगों को भी मिठाई वितरण किया गया जन्म दिवस अवसर पर नवापारा हथबंद मंडल के जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने प्रभारी दास को जन्म दिन की शुभकामनाएँ देते हुए उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं सेवाभावी जीवन की कामना की।
कार्यक्रम में क्षेत्र के जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल, विधायक प्रतिनिधि करण वर्मा, सरपंच ढालेश्वरीनरेश अनंत, पुर्व सरपंच प्रतिनिधि संजय वर्मा,मंडल,महामंत्री ईश्वरी मारखंडे,महामंत्री प्रेमलता वर्मा, उपाध्यक्ष कोशाध्यक्ष झाला राम वर्मा, सरपंच डोमार मारखंडे,धनेश्वरी वर्मा ,उपाध्यक्ष धन्ना धनेश्वर निषाद, शाला समिति उपाध्यक्ष जीतू याद भावेश, डॉ रोहित वर्मा साहू,प्रकाश पाल मिडिया प्रभारी,पंच मुलचंद टंडन, संतराम धुव्र,अवध राम ध्रुव नवापरा हथबंद मंडल के पदाधिकारी ग्रामवाशी थाना परिसर के स्टाप व जनप्रतिनिधि, भाजपा मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने थाना प्रभारी कैलाशचंद दास के कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासनप्रिय और मिलनसार व्यक्तित्व की प्रशंसा की।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर