आज दिनांक 26/09/2025/ को बैकुंठ सीमेंट वर्क्स में मेन गेट के सामने जिन 150श्रमिकों को को काम से निकाल दिया गया है वे लोग अपने परिवार सहित काम पर वापस लेने एवं जितने दिनों से काम पर नहीं लिया जा रहा है उसका वेतन देने कि मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
इनके भूख हड़ताल का समर्थन संस्थान के दो युनियन छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान कल्याणकारी श्रमिक संघ एवं एटक युनियन के प्रतिनिधियों ने किया है।
इसके साथ ही आज भूख हड़ताल स्थान पर जिला पंचायत सदस्य श्री शैल महेंद्र साहू एवं बहेसर देवरी आदि गांवों के सरपंचो ने शामिल होकर किया है एवं मांगों का समर्थन किया है।