*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचरी में प्रदर्शित हुई प्रेरणादायी हिंदी लघु फिल्म “चलो जीते हैं”**
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचरी में विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की एक घटना से प्रेरित हिंदी लघु फिल्म “चलो जीते हैं” का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के प्रधान पाठक दिनेश कुमार साहू ने बताया कि यह फिल्म एक छोटे बच्चे “नारु” की कहानी पर आधारित है, जो स्वामी विवेकानंद के विचार “वही जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं” से प्रेरित होकर अपनी छोटी-सी दुनिया में समाज की सेवा और दूसरों की मदद करने का संकल्प लेता है। शिक्षकगण युगल किशोर वर्मा, छोटे दिनेश साहू और स्वरूप चंद ध्रुव ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस फिल्म को स्कूलों में दिखाने की पहल बच्चों में सदाचार, सेवा और उत्तरदायित्व जैसे मूल्यों को विकसित करने का सराहनीय प्रयास है। मैडम नीतू मार्को ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस फिल्म का संदेश यही है कि हमें केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समाज और जरूरतमंदों के लिए भी जीना चाहिए। यही असली जीत और असली जीवन है। इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी।