डी.ए. व्ही. में स्वच्छता अभियान का समापन
दल्लीराजहरा। स्थानीय डी.ए.व्ही. विद्यालय में चल रहे स्वच्छता अभियान का आज शानदार ढंग से समापन हुआ। विगत चार दिनों से विद्यालय में चल रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम सुनाकर विद्यालय के प्राचार्य श्री जी. व्ही. राजशेखर राव ने समापन की घोषणा की।
आज मल्टीपरपस हाँल में आयोजित समापन समारोह में कक्षा तीसरी से बारहवी तक के प्रतियोगिताओं जिसमे प्रमुख रूप से चित्रकला, स्लोगन लेखन एवं पोस्टर मेकिंग, हिंदी और अंग्रेजी में भाषण स्पर्धा के विजेताओं के नामों की श्री राव ने घोषणा कर उन्हें हार्दिक बधाई दी । इस दौरान उन्होंने कक्षा दसवीं(स) की छात्रा रूचिका कोसमार्या द्वारा कक्षा सज्जा के दौरान स्वयं से निर्मित सिमबालिक टाईमटेबल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए भविष्य में उसे डिजीटल करने के लिए शिक्षको को उसे मार्गदर्षित करने की सलाह भी दी। वही दूसरी ओर जूनियर विंग में आज समापन समारोह में शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया साथ ही गरबा के भव्य नृत्य जो कि अत्यंत ही मनमोहक था। इसी के साथ स्वच्छता अभियान का समापन किया गया।
सीनियर विग में कक्षा बारहवी की छात्रा
जोयना जार्ज ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि चार दिवसीय स्वच्छता अभियान ने हम बच्चों के बहुत कुछ सिखाया, जिससे भविष्य में स्वच्छता के प्रति सजग रहने का मार्ग प्रशस्त किया । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री राव ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सभी बच्चों, षिक्षकों एवं कार्यालयीन कर्मचारियों को बधाई देते हुए उन्हें ह्रदय से धन्यवाद दिया।