*नव दुर्गा गणेश उसत्व समिती चिखलाकसा के महाराजा के हवन में शामिल हुवे श्रद्धालुजन :- ऋषभ गौतम*
*दल्लीराजहरा/चिखलाकसा* :- आज दिनाक 6 अगस्त 2025 को नव दुर्गा गणेश उसत्व समिती चिखलाकसा में हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया जिसमे चिखलाकसा के समस्त ग्रामवासियो ने इस हवन पूजन में शामिल हुवे साथ समिती के सभी सदस्यों ने पूरे रीति-रिवाज से पूजा किया गया। इसी बीच मे 3 अगस्त को लोकरंग का मंची कार्यक्रम भी कराया गया इस भक्तिमय कार्यक्रम में ग्रामवासियो ने मंची कार्यक्रम का आंनद लिया। ऋषभ गौतम ने बताया कहा कि आने वाले समय पूरे ग्रामवासियो व युवा साथियो, बहनों के सहयोग से आने वाले साल में भव्य कार्यक्रम इससे भी बड़े रूप में कराया जाएगा जिसकी तैयारी 2026 से चालू कर दी जायेगी। 6 अगस्त को सध्या 5:30 बजे हवन-पूजन के दौरान वैदिक मंत्रों के साथ उच्चारण किया गया साथ ही श्री गणेश जी पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने श्री गणेश जी की कृपा और आशीर्वाद की कामना की जिससे के जीवन मे सुख,समृद्धि और शान्ति बने रहे ऐसी कामना की है। व श्रद्धालुओंजनो ने बढ़ चढ़ कर हवन पूजन में आहुति दी। इस पूरे कार्यक्रम में नव दुर्गा गणेश उसत्व समिती चिखलाकसा के समस्त निखिल कड़पति, कुणाल कड़पति, नीलेश ध्रुवंशी, प्रवीण सेन, कृतेश ठाकुर, मोनीश गौर, पुष्कर सेन, विक्रम निर्मलकर, यशराज कौशिक, हनी कड़पति, दुष्यंत रावटे, खोमन, मनीष तारम, करन, उज्वल, गोपाल, गौतम, वेदु, अनुज, माहि, पप्पू, कुलदीप शामिल रहे।