*पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने बोरगाहन में किया भूमिपूजन*
*बालोद :-* जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पंचायत बोरगाहन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने विकास कार्य का पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बोरगाहन (फुंडा ) भरारीपाट में प्योर ब्लाक के भूमिपूजन कर शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, ये वर्ष हमारे लिये रजत जयंती वर्ष में क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य का विशेष प्रयाश छत्तीसगढ़ के निर्माता हमारे नेता जी की देन है छत्तीसगढ़ राज्य जिसमे गरीब, मजदूर और किसानों को केन्द्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही छत्तीसगढ़ अंजोर 2047 का विजन तैयार कर लिया है विष्णुदेव साय की सरकार जो आने वाले समय मे विकसित भारत के लिए प्रतिबद्ध है जिन निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ वे वर्षों से वंचित थीं, जो आज पूरी हुई हैं इसके लिए पूरे ग्रामवासियों को बधाई। इससे पहले भरारी पाट पहले पुष्पेंद्र चन्द्राकर टीन शेड 10 लाख का निर्माण कराया था और जो आज भूमि पूजन हुआ है ओ भी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर के सदस्य के समय का निधि का है
इस अवसर पर कार्यक्रम में सरपंच श्रीमति प्रतिमा देशलहरे पूर्व सरपंच संत चन्द्राकर ,उपसरपंच सुनील चन्द्राकर भीखम साहू ,खिलावन साहू आदि सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस दौरान गाँव के प्रमुखजनों ने नवरात्रि में दीप प्रज्वलन कके अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष को आमंत्रित किया जिसे पुष्पेंद्र चंद्राकर ने सहर्ष स्वीकार किया।