श्री गणेशा फायरवर्क्स फैक्ट्री का भव्य उद्घाटन आज पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने फैक्ट्री का भ्रमण कर उत्पादन कार्यों का अवलोकन भी किया।

श्री गणेशा फायरवर्क्स फैक्ट्री का भव्य उद्घाटन आज पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने फैक्ट्री का भ्रमण कर उत्पादन कार्यों का अवलोकन भी किया।

श्री गणेशा फायरवर्क्स फैक्ट्री का भव्य उद्घाटन आज पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने फैक्ट्री का भ्रमण कर उत्पादन कार्यों का अवलोकन भी किया।
ग्राम चटौद (विकासखण्ड कुरुद)।
श्री गणेशा फायरवर्क्स फैक्ट्री का भव्य उद्घाटन आज पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने फैक्ट्री का भ्रमण कर उत्पादन कार्यों का अवलोकन भी किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय चंद्राकर (पूर्व कैबिनेट मंत्री), विजय बघेल (सांसद दुर्ग लोकसभा), रजनी बघेल, अविनाश मिश्रा (कलेक्टर), अनन्त उपाध्याय डायरेक्टर SGFPL, अनुज गोयल डायरेक्टर SGFPL, खेमचंद (सरपंच ग्राम चटौद), संजय बघेल, शशिकांत बघेल, सत्येन्द्र कुमार उपाध्याय, प्रतीक्षा उपाध्याय, रुचिका गोयल, रोमा श्रीवास्तव, सीमा उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अनन्त उपाध्याय का संबोधन

कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए अनन्त उपाध्याय (डायरेक्टर SGFPL) ने कहा –
“मैं अपने आप को कोई बड़ा वक्ता या बिजनेसमैन नहीं मानता, परंतु मेरा सौभाग्य है कि मुझे मेरे माता-पिता, सास-ससुर और पूरे परिवार का आशीर्वाद मिला। आज इस फैक्ट्री की स्थापना में उनका सबसे बड़ा योगदान है। मुझे गर्व है कि आपके मार्गदर्शन से इस उद्योग को नई ऊँचाइयों तक ले जाऊंगा। मेरी लाइफ पार्टनर प्रतीक्षा ने हर कदम पर मेरा साथ दिया है, यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सौभाग्य है।”

अनुज गोयल का वक्तव्य

अनुज गोयल (डायरेक्टर SGFPL) ने बताया कि –

“श्री गणेशा ग्लोबल के व्यापार को 50 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। अब हमने हर्बल प्लांट से कम धुआँ और सुगंधित उत्पाद तैयार कर दिवाली को प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रयास किया है। पिछले 4 वर्षों से लगभग 800 महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। हमारा उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।”

अजय चंद्राकर का उद्बोधन
अजय चंद्राकर ने कहा –

“श्री गणेशा फैक्ट्री का यह प्रयास आत्मनिर्भर भारत के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को गति देगा। हम सबको मिलकर इस उद्योग को बढ़ाना है। प्रशासन और समाज के सहयोग से यह क्षेत्र प्रगति की नई राह पर अग्रसर होगा।”

विजय बघेल का संबोधन

सांसद विजय बघेल ने कहा –

“माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रदूषण मुक्त भारत और हरित क्रांति का अभियान छेड़ा है। यह फैक्ट्री उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। समाज को केवल रोजगार खोजना नहीं, बल्कि रोजगार देना चाहिए। श्री गणेशा द्वारा शुरू किया गया गुलाल उत्पादन अभियान भी इस दिशा में महत्वपूर्ण है।”मंच संचलन कृष्ण गोपाल वर्मा ने किया 

इस अवसर पर उमंग गोयल, रौशन ताम्रकार, उर्वशी (महिला समूह प्रमुख), सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3