*शिवरीनारायण में आठोराज मानिकपुरी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण व सम्मान समारोह 7 सितंबर को*

*शिवरीनारायण में आठोराज मानिकपुरी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण व सम्मान समारोह 7 सितंबर को*

*शिवरीनारायण में आठोराज मानिकपुरी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण व सम्मान समारोह 7 सितंबर को*
*शिवरीनारायण में आठोराज मानिकपुरी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण व सम्मान समारोह 7 सितंबर को*
 खरोरा 
सद्गुरु कबीर साहेब जी की असीम कृपा से आठोराज मानिकपुरी समाज एवं संतदूत कबीर आश्रम शिवरीनारायण द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह एवं प्रदेश पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आगामी 7 सितंबर 2025, रविवार को दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सद्गुरु कबीर संतसमाज सभागार, शिवरीनारायण में संपन्न होगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय शेषराज हरवंश जी (विधायक, विधानसभाक्षेत्र पामगढ़) उपस्थित रहेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय राहुल थवाईत जी (अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण), माननीय श्री भरतदास मानिकपुरी जी (प्रदेश अध्यक्ष मानिकपुरी समाज) तथा अध्यक्षता श्री गुहादास महंत जी (अध्यक्ष, संरक्षक आठोराज मानिकपुरी समाज) सहित अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्यजन शामिल होंगे।

विशिष्ट अतिथियों में –
श्री नान्हीलाल दीवान जी (महासचिव)

श्री गोरेलाल मानिकपुरी जी (सचिव)

श्री गोपाल दास जी पड़वार (कोषाध्यक्ष) श्री कृष्ण दासजी मानिकपुरी (उपाध्यक्ष)
श्रीमती वेदमती महंत जी (उपाध्यक्ष महिला)
श्री पवन दास जी मानिकपुरी (उपाध्यक्ष युवा)
श्री पुरुषोत्तम दास जी मानिकपुरी (सहसचिव युवा) सुश्री 
मनीषा महंत जी (सहसचिव युवा)


कार्यक्रम का संचालन गरिमामय वातावरण में होगा तथा समाज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

आयोजक मंडल में शामिल:
श्री देवदास जी (ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ़), श्री महेंद्र दास जी (अध्यक्ष मस्तूरी), श्री युगलदास जी (अध्यक्ष पामगांव), श्री रामधन दास जी (अध्यक्ष नवागांव), श्री संतोष दास जी (अध्यक्ष अकालतर), श्री रवि राघवेंद्रनाथ जी (अध्यक्ष लवनराज), श्री पुरुषोत्तमदास जी (परि. अध्यक्ष कसडोल)।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, महिला-पुरुष व युवा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।


-श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3