*सीतापार में बंधन महिला ग्राम संगठन ने शिक्षक दिवस पर किया स्वच्छता कार्य, जयस्तंभ निर्माण की रखी मांग*
*सीतापार में बंधन महिला ग्राम संगठन ने शिक्षक दिवस पर किया स्वच्छता कार्य, जयस्तंभ निर्माण की रखी मांग*
खरोरा
ग्राम पंचायत सीतापार में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बंधन महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने समाजहित और स्वच्छता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। संगठन की सभी बहनों ने पूर्व माध्यमिक शाला सीतापार में पहुंचकर पूरे स्कूल प्रांगण की साफ-सफाई की। इस अवसर पर बच्चों और ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व का संदेश भी दिया गया।
स्वच्छता अभियान के उपरांत संगठन की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। बैठक में ग्राम के वरिष्ठ आदरणीय श्रीमान दुखूराम ध्रुव जी ने विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत सीतापार की सरपंच श्रीमती कुंती अकबर साहू से निवेदन करते हुए कहा कि शहीद खेलूराम बांधे की स्मृति में निर्मित जयस्तंभ को भव्य स्वरूप दिया जाना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ प्रेरणा प्राप्त कर सकें।
इस विषय पर संगठन से जुड़ी सभी दीदियों, समूह अध्यक्ष, सचिव, पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन प्रदान किया। बैठक में यह भी संकल्प लिया गया कि संगठन आगे भी ग्राम के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएगा।
स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाली सदस्याएं
1. श्रीमती सरोज वर्मा – समूह अध्यक्ष
2. प्रति साहू – सचिव
3. कुंती साहू – पुस्तक संचालक
4. दुलौरिन ध्रुव – सदस्य
5. तीजन ध्रुव
6. कविता ध्रुव
7. श्यामकुंवर ध्रुव
8. दसमत साहू
9. सतरूपा देवदास
10. यशोदा सोनी
11. हटीयारिन साहू
12. तीजन साहू
इसके अतिरिक्त सक्रिय महिला सदस्याओं में एशिया कुर्रे और रेणु यादव का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने पूरे आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाई।
संगठन के पदाधिकारी
सुनीता बांधे
आशा साहू
शैल वर्मा
महिलाओं की भूमिका और लक्ष्य
बंधन महिला ग्राम संगठन की दीदियों का लक्ष्य ग्राम पंचायत सीतापार को आदर्श एवं निर्मल ग्राम पंचायत बनाना है। संगठन की सक्रिय महिला श्रीमती एशिया कुर्रे अपने समूहों के माध्यम से हर सामाजिक कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। वे न केवल गांव में बल्कि पूरे अंचल में स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ा रही हैं।
स्कूल प्रांगण, पंचायत परिसर, तालाब, चौक-चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता कार्य कर उन्होंने यह साबित किया है कि ग्रामीण महिलाएं भी अपने सामूहिक प्रयासों से समाज में बड़ा बदलाव ला सकती हैं।
इस कार्यक्रम ने न केवल शिक्षक दिवस को यादगार बनाया बल्कि ग्राम पंचायत सीतापार में स्वच्छता, समाजसेवा और शहीदों के सम्मान की नई मिसाल भी पेश की।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर