तिल्दा के समीपस्थ ग्राम छपोरा में अवैध उत्खनन करते दो जेसीबी वाहन एवं चार हाईवा वाहन को किया गया जप्त।
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
तिल्दा के समीपस्थ ग्राम छपोरा में अवैध उत्खनन करते दो जेसीबी वाहन एवं चार हाईवा वाहन को किया गया जप्त।
तिल्दा ब्लॉक में जमकर अवैध उत्खनन का कार्य किया जा रहा है जहां पर आज एसडीएम आशुतोष देवांगन, नायब तहसीलदार विपिन पटेल के नेतृत्व में तिल्दा ब्लॉक के ग्राम छपोरा में छापा मारकर अवैध मुरूम उत्खनन करते दो जेसीबी वाहन एवं चार हाईवा वाहनों को जप्त किया गया है , और उक्त वाहनों को अग्रिम कार्यवाही हेतु नेवरा थाना में खड़ी किया गया है।
वही इधर देर शाम माइनिंग विभाग की टीम भी तिल्दा क्षेत्र पहुंचकर जांच पड़ताल की है। माइनिंग अधिकारी श्रुति निगम के नेतृत्व में टीम के सुनीलदत्त शर्मा, जितेंद्र केशवानी, जितेंद्र वर्मा, रूपेंद्र चंद्राकर ने पहुंचकर कई स्थानों पर निरीक्षण किया।