"स्वच्छता ही सेवा 2025" अभियान भिलाई में स्वच्छता रैली, वृक्षारोपण एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह का आयोजन
नगर पालिक निगम, भिलाई
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
"स्वच्छता ही सेवा 2025" अभियान भिलाई में स्वच्छता रैली, वृक्षारोपण एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह का आयोजन
भिलाई, 25 सितम्बर 2025 – "स्वच्छता ही सेवा 2025" अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम, भिलाई द्वारा बेलवा तालाब नेहरू नगर भिलाई में एक भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस जन-जागरूकता रैली का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति चेतना जागृत करना एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाना था।
रैली के उपरांत, "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण कर "अंत्योदय दिवस" मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण-संरक्षण का संदेश दिया।मुख्य अतिथि एवं अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
मुख्य अतिथि: दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय विजय बघेल
कार्यक्रम अध्यक्ष: कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह विशिष्ट उपस्थिति: नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री राजीव पाण्डेय,
जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी एवं , महेश वर्मा, भोजराज सिन्हा, प्रमोद सिंह,संदीप निरंकारी, चंदेश्वरी बांधे, प्रकाश सावंत सहित बड़ी संख्या में सियान सदन के वरिष्ठ गण एवं सफाई कामगार भाई एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नागरिकों, अधिकारियों और बच्चों ने मिलकर स्वच्छता और हरियाली के महत्व को समझा और स्वेच्छा से भाग लिया। इस आयोजन के माध्यम से नगर निगम भिलाई ने यह संदेश दिया कि सामूहिक सहभागिता से ही स्वच्छ, सुंदर और हरित भिलाई का निर्माण संभव है।नगर निगम भिलाई भविष्य में भी इस प्रकार के जन-जागरूकता अभियानों को निरंतर जारी रखेगा।