शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान, महाविद्यालय परिसर को किया गया प्लास्टिक कचरा मुक्त करने का सराहनीय प्रयास।"
शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान, महाविद्यालय परिसर को किया गया प्लास्टिक कचरा मुक्त करने का सराहनीय प्रयास।"
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही बालोद में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 25/09/2025 महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर परिसर की साफ-सफाई किए तथा महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक कचरा मुक्त करने का सराहनीय प्रयास किया। प्राचार्य डॉ. चंदना बोस ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सिर्फ महाविद्यालय परिसर का ही नहीं अपितु हमारी दृष्टि में पड़े कहीं भी गंदा वातारण दिखे तो वहां का कचरा उठाकर समाज सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। महाविद्यालय में स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहे हैं। सभी कार्यक्रम महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक पटेल के मागदर्शन में संचालित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं अतिथि व्याख्याताओं की गरिमा पूर्ण उपस्थिति रही।