*भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने एक्सिस बैंक को भेजा लीगल नोटिस: नवरात्रि पर सांता क्लॉज को शामिल करने वाले विज्ञापन अभियान से हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान*
*भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने एक्सिस बैंक को भेजा लीगल नोटिस: नवरात्रि पर सांता क्लॉज को शामिल करने वाले विज्ञापन अभियान से हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान*
हिंदू त्योहार नवरात्रि के पावन अवसर पर एक्सिस बैंक द्वारा चलाए जा रहे विज्ञापन अभियान "दिल से ओपन सेलिब्रेशन 2025" में सांता क्लॉज को शामिल करने के कारण उत्पन्न विवाद के बीच दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने बैंक प्रबंधन को एक कड़ा लीगल नोटिस भेजा है।इस नोटिस में बैंक से तत्काल विज्ञापन अभियान को हटाने,सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करने तथा हिंदू धार्मिक भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित करने की मांग की गई है।डॉ. प्रतीक उमरे ने इसे हिंदू धर्म की भावनाओं का स्पष्ट अपमान तथा ईसाई धर्म के प्रचार का प्रयास करार दिया है।उन्होंने कहा कि नवरात्रि,जो हिंदू धर्मावलंबियों के लिए मां दुर्गा की आराधना का प्रमुख पर्व है इस वर्ष भी देशभर में भव्यता के साथ मनाया जा रहा है।इसी पावन समय में एक्सिस बैंक ने अपने "दिल से ओपन सेलिब्रेशन 2025" अभियान के तहत एक विज्ञापन जारी किया,जिसमें सांता क्लॉज जो ईसाई क्रिसमस उत्सव का प्रतीक है को नवरात्रि के संदर्भ में दिखाया गया है।इस विज्ञापन में सांता क्लॉज को पारंपरिक नवरात्रि उत्सव के साथ जोड़ते हुए बैंक की सेवाओं का प्रचार किया गया है,जिसे सोशल मीडिया और विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा है।डॉ. प्रतीक उमरे ने इस अभियान को धार्मिक संवेदनशीलता का उल्लंघन बताया है।उनके अनुसार यह विज्ञापन न केवल हिंदू त्योहार की पवित्रता को ठेस पहुंचा रहा है,बल्कि व्यावसायिक हितों के नाम पर धार्मिक प्रतीकों का दुरुपयोग कर एक धर्म के उत्सव को दूसरे धर्म के प्रतीक से जोड़ने का प्रयास है।लीगल नोटिस में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि यह कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 295A (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कृत्यों) के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है।नवरात्रि हिंदू समाज के लिए आस्था और शक्ति का प्रतीक है,जहां मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं।एक्सिस बैंक का यह विज्ञापन अभियान न केवल हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं का अपमान है बल्कि सांस्कृतिक अस्मिता पर प्रहार भी है।सांता क्लॉज को नवरात्रि के साथ जोड़ना ईसाई धर्म के प्रचार का स्पष्ट प्रयास है जो धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है।उन्होंने बैंक प्रबंधन को चेतावनी दिया है कि तत्काल इस अभियान को वापस लिया जाए और सार्वजनिक माफी मांगी जाए अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि व्यावसायिक हित कभी भी धार्मिक संवेदनाओं पर हावी नहीं हो सकते।
भवदीय
डॉ. प्रतीक उमरे
पूर्व एल्डरमैन
नगर निगम दुर्ग।