मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश में प्रोजेक्ट उद्यमी तिल्दा क्रेडिट कैम्प से कुल 378 हितग्राहियों को 9.57 करोड रू. का ऋण वितरण।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश में प्रोजेक्ट उद्यमी तिल्दा क्रेडिट कैम्प से कुल 378 हितग्राहियों को 9.57 करोड रू. का ऋण वितरण।

 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश में प्रोजेक्ट उद्यमी तिल्दा क्रेडिट कैम्प से कुल 378 हितग्राहियों को 9.57 करोड रू. का ऋण वितरण।
तिल्दा नेवरा 
दिलीप वर्मा 

 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश में प्रोजेक्ट उद्यमी तिल्दा क्रेडिट कैम्प से कुल 378 हितग्राहियों को 9.57 करोड रू. का ऋण वितरण।
 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश में जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अभिनव पहल "प्रोजेक्ट उद्यमी" शुरू की गई है। इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत तिल्दा में भव्य क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया, इस अवसर पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई और पात्र हितग्राहियों को सीधा लाभ दिया गया।
मुख्य अतिथि जनपद पंचायत तिल्दा के अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे एवं नगर पालिका परिसद तिल्दा-नेवरा के अध्यक्ष चन्द्रकला खुमान वर्मा ने हितग्राहियों को चेक और स्वीकृति पत्र वितरित किये, उन्होने ने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण अर्थव्यव्स्था को गति देने के साथ ही योजनाओं का प्रोजेक्ट उद्यमी आने वाले लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचाते है। जिला प्रशासन का नवाचार समय में युवाओं और ग्रामीणों को आत्म निर्भर बनाने का सशक्त बनेगा"
प्रोजेक्ट उद्यमी जिला प्रशासन का नवाचार

क्रेडिट कैम्प की सबसे बड़ी उपलब्धी रही प्रोजेक्ट उद्यमी, जिसके अंतर्गत 378 हितग्राहियों को 9.57 करोड़ रू. का ऋण वितरण किया गया। इस पहल का उद्येश्य युवाओं और ग्रामीण उद्यमी को वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराकर स्वरोजगार और उद्यमिता को बढावा देना है।

विभिन्न विभागों की उपलब्धियाँ

कृषि विभाग द्वारा 1173 कृषक का नवीन केसीसी किया गया, स्वरोजगारलिंक के द्वारा बैंक लिंकेज के तहत 80 महिला स्वसहायता समूहों को राशि 219.3 लाख स्वीकृत एवं 80 महिला स्वसहायता समूहों को 129.85 लाख राशि वितरित किया गया। व्यक्तिगत उद्यम हेतु 73 उद्यमी को 69.7 लाख रू. की ऋण स्वीकृति एवं 47.68 लाख रू. ऋण राशि वितरित की गई, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 03 केसीसी 5.50 लाख रू. की राशि स्वीकृत की गई, जिला अन्ताव्यवसायी विभाग द्वारा अन्त्योदय स्वरोजगार योजना/आदिवासी स्वरोजगार योजना द्वारा 21 हितग्राही 2.00 लाख रू. तथा 3 हितग्राही 60 हजार रू. वितरण किया गया, उद्यानिकी विभाग द्वारा बागवानी मिशन के तहत् 30 हितग्राहियों को वितरण किया गया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 110 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 6 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 2 कृषकों को 3.0 लाख की राशि स्वीकृत की गई, खादीग्रामोद्योग द्वारा उपस्थित हितग्राहियों को पी.एम.ई.जी. पी./सी.एम.ई.जी.पी. के संदर्भ मे जानकारी प्रदान की गई, जिला व्यापर उद्योग केन्द्र द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को पी.एम.एफ.एम.ई. योजना की जानकारी दी गई. प्रदान संस्था द्वारा उद्यमियों को बेहतर उद्यम संचालन हेतु ऐप के माध्यम से बहीखाता संधारण के संदर्भ बताया गया।

ग्रामीण विकास की नई दिशा :-

यह क्रेडिट कैम्प साबित करता है कि जिला प्रशासन रायपुर का नवाचार प्रोजेक्ट उद्यमी केवल योजनाओं का लाभ पहुंचाने का माध्यम नहीं है। बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबुती देने, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और लोगों को आत्म निर्भर बनाने की ठोस पहल है। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह एवं अनिश ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी तिल्दा-नेवरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी / कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में हितग्राही मौजुद रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3