छत्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा में मन की बात 126 वे एपिसोड पर महत्वपूर्ण आयोजन हुआ,
*प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी जी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं भाजपा बालोद जिला अध्यक्ष श्री चेमन देशमुख जी के विशेष निर्देश पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स स्वाधीन जैन के व्यवसाइक प्रतिष्ठान में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 126 वे ऐपीसोड मन की बात सुने इस दौरान राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी,अनाज किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष कैलाश छाजेड,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश जयसवाल, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स राजहरा इकाई अध्यक्ष अमित कुकरेजा,महामंत्री क्रांति जैन,पूर्व कोषाध्यक्ष रमेश जैन,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयदीप गुप्ता,भाजपा नेता आशीष लालवानी, सह सोशल मीडिया प्रभारी हितेश कुमार, महावीर चोपड़ा,पुनीत सहित बहुत से व्यापारी गण उपस्थित थे*
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 126वें एपिसोड में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की, जिनमें शामिल हैं⁴ ⁵:
- *छठ पूजा*: उन्होंने छठ पूजा को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल करने के प्रयासों का उल्लेख किया।
- *स्वदेशी उत्पाद*: उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने की अपील की।
- *नारी शक्ति*: महिला सशक्तिकरण और उनके योगदान की सराहना की।
- *आरएसएस की 100वीं वर्षगांठ*: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष पर चर्चा की।
यह आयोजन न केवल 'मन की बात' के संदेश को साझा करने का एक मंच था, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और नेताओं के बीच एकता और सहयोग का प्रतीक भी था।