"शासकीय महाविद्यालय गुण्डरदेही के वाणिज्य विभाग में कार्यपरिषद का गठन, विद्यार्थियों ने बनाये मार्केटिंग, मैनेजमेंट, बैंकिंग एंड फाइनेंस, सेक्टर्स ऑफ इकॉनॉमी, जी.एस.टी. आदि विषयों पर मॉडल तथा पोस्टर"
"शासकीय महाविद्यालय गुण्डरदेही के वाणिज्य विभाग में कार्यपरिषद का गठन, विद्यार्थियों ने बनाये मार्केटिंग, मैनेजमेंट, बैंकिंग एंड फाइनेंस, सेक्टर्स ऑफ इकॉनॉमी, जी.एस.टी. आदि विषयों पर मॉडल तथा पोस्टर"
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही में दिनांक 26.09.2025 को वाणिज्य विभाग में कार्यपरिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री प्रभा शर्मा, सहायक प्राध्यापक, शहीद दुर्वाषा निषाद शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चंदना बोस ने की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत से हुआ। तत्पश्चात् वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष सुश्री दिव्या साहू ने विभागीय गतिविधियों एवं कार्यपरिषद गठन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की नवगठित कार्यपरिषद की घोषणा की गई। अध्यक्ष : रेणुका (एम.कॉम. तृतीय सेमेस्टर) उपाध्यक्ष : शीतल पटेल (एम.कॉम. प्रथम सेमेस्टर) सचिव : ललिता (एम.कॉम. तृतीय सेमेस्टर) सह-सचिव : निशा साहू (एम.कॉम. प्रथम सेमेस्टर) महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चंदना बोस द्वारा नवगठित परिषद को शपथ दिलाई गई एवं पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की गई। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में वाणिज्य विभाग द्वारा मॉडल प्रदर्शनी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भागीदारी की। कुल 18 मॉडल एवं 11 पोस्टर प्रदर्शित किए गए, जिनके विषय मार्केटिंग, मैनेजमेंट, बैंकिंग एंड फाइनेंस, सेक्टर्स ऑफ इकॉनॉमी, जी.एस.टी. आदि रहे। मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.कॉम. अंतिम वर्ष को प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि सुश्री प्रभा शर्मा ने विद्यार्थियों को कॅरियर मार्गदर्शन विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं, उच्च शिक्षा के अवसरों तथा वाणिज्य क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर उपयोगी जानकारी दी। यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से रखा गया है। कार्यपरिषद गठन का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व एवं संगठन क्षमता का विकास करना है, वहीं मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिता जैसे रचनात्मक आयोजनों के माध्यम से उनकी सृजनशीलता एवं शैक्षणिक समझ को नया आयाम देने का प्रयोजन है।