अडानी पावर प्लांट द्वारा तुलसी और तिल्दा के लगभग 32 कृषकों के भूअर्जन के लिए आज जनपद पंचायत में बैठक आहूत गई जिसमें किसानों को सूचना ही नहीं दी गई ।

अडानी पावर प्लांट द्वारा तुलसी और तिल्दा के लगभग 32 कृषकों के भूअर्जन के लिए आज जनपद पंचायत में बैठक आहूत गई जिसमें किसानों को सूचना ही नहीं दी गई ।

 अडानी पावर प्लांट द्वारा तुलसी और तिल्दा के लगभग 32 कृषकों के भूअर्जन के लिए आज जनपद पंचायत में बैठक आहूत गई जिसमें किसानों को सूचना ही नहीं दी गई ।
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।

 अडानी पावर प्लांट द्वारा तुलसी और तिल्दा के लगभग 32 कृषकों के भूअर्जन के लिए आज जनपद पंचायत में बैठक आहूत गई जिसमें किसानों को सूचना ही नहीं दी गई ।
अडानी पावर प्लांट रायखेड़ा द्वारा तिल्दा और तुलसी के लगभग 32 किसानों की जमीनों को भूअर्जन के तहत कब्जे में लिया जा रहा है जिसके लिए आज बुधवार को जनपद पंचायत तिल्दा में बैठक आहूत की गई जिसमें तहसीलदार बघेल नायब तहसीलदार सहित अडानी पावर कंपनी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए, साथ ही कुछ किसान भी उपस्थित हुए, बैठक में प्रभावित किसानों को इसकी जानकारी ही नहीं दी गई थी, साथ ही यह भी बताया गया की जो भूअर्जन की जमीन निकल रही है उसमें से कई किसान अपनी जमीनों को बेच भी दिए हैं और जो जमीन खरीदे है भूअर्जन में उनका नाम ही नहीं है, पुराने जमीन मालिकों के नाम है। 
वही ग्राम तुलसी के सरपंच एवं वार्ड 19 के पार्षद जिन्हें समिति का अध्यक्ष बनाया गया उन्होंने भी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है और दोनों का कहना है की प्रभावित किसानों को प्लांट प्रबंधन अडानी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है जो की पूर्णतः गलत है और आज बैठक को रद्द करने की शिकायत की गई है।
 और पूरे प्रक्रिया के तहत करने के बाद ही किसानों को बुलाने सहित जमीन अधिग्रहण की पूर्ण प्रक्रिया करने की मांग ग्राम पंचायत तुलसी के सरपंच गुलाब आडील एवं वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद दिनेश साहू द्वारा की गई है।
साथ ही यह भी कहा गया कि जमीन अधिग्रहण की जानकारी एक अखबार में दी गई वह भी गलत जानकारी और आधा अधूरा जानकारी दी गई है। किसानों को जानकारी ही नहीं है कि उनके खसरे के कौन से क्षेत्र का अधिग्रहण किया जाना है, किसानों ने भी जनसुनवाई स्थगित कर पुनः बैठक बुलाने की मांग की है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3