*ग्राम पंचायत मुड़पार में दशगात्र कार्यक्रम एवं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेनानियों का आयोजन*
खरोरा। ग्राम पंचायत मुड़पार में स्वर्गीय श्रीमती पुन्नी बाई यादव के दशगात्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मृतक परिवार – श्री पंचम यादव, रिखीराम यादव, तुलसीराम यादव, पुनाराम यादव एवं सालिकराम यादव को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेनानियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। सेनानियों ने मृत आत्मा की शांति एवं भगवान से मोक्ष प्रदान करने की कामना की।
क्रांति सेनानी संगठन के कार्यकर्ता ग्राम पंचायत मुड़पार में सुख-दुख की घड़ी में सेवा कार्य, वृक्षारोपण, गौ सेवा तथा सामाजिक गतिविधियों में निरंतर सक्रिय रहते हैं। हाल ही में मुड़पार ग्राम में क्रांति सेनानियों का जिला बलौदा बाजार एवं सुहेला खंड के संयुक्त तत्वावधान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा, नारियल, तिलक एवं अगरबत्ती जलाकर की गई। इसके साथ ही संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास एवं बुढ़ा देव के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की सदस्यता ग्रहण की। नए कार्यकर्ताओं का स्वागत जिला एवं खंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा गमछा ओढ़ाकर एवं तिलक लगाकर किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार-भाटापारा सुरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष मुकेश वर्मा एवं नरेंद्र साहू, जिला महामंत्री विनोद वर्मा, सुहेला खंड अध्यक्ष राकेश वर्मा, प्रकाश वर्मा, खंड कोषाध्यक्ष मूलचंद वर्मा, विष्णु साहू, गोपाल ध्रुव सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में चोवराम, भारत यादव, मूलचंद साहू, डोमार साहू, उमेश साहू, मके रावल यादव, सोनू साहू, दुर्गा ध्रुव, दुर्गेश ध्रुव, इतवारी यादव, पोषण साहू, कुंजलाल निषाद, सेवाराम ध्रुव, दिलीप देवदास, दिनेश यादव, लोकनाथ, अशोक यादव, महेश यादव, भागीरथी वर्मा, गोविंद वर्मा, राजा साहू समेत अनेक कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
समापन अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को पितृपक्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर