श्रीराम भद्र सेवा मंडळ मंदिर सेक्टर दो कथावाचक श्री राजन महाराज जी का आगमन हुआ

श्रीराम भद्र सेवा मंडळ मंदिर सेक्टर दो कथावाचक श्री राजन महाराज जी का आगमन हुआ

श्रीराम भद्र सेवा मंडळ मंदिर सेक्टर दो कथावाचक श्री राजन महाराज जी का आगमन हुआ
श्रीराम भद्र सेवा मंडळ मंदिर सेक्टर दो कथावाचक श्री राजन महाराज जी का आगमन हुआ
 इस अवसर पर मंदिर के पंडित श्री संदीप तिवारी जी के द्वारा श्री राजन महाराज पोहोचणे पर सभी श्री राम भक्त विशेष पंडित पोहोचणे पर श्लोक फूल माला चंदन टीका श्रीफल शॉल भेट कर श्री राजन महाराज जी का स्वागत एवं सन्मान किया गया श्री रामचंद्र की मूर्ती लक्ष्मणजी सिताजी मूर्ती पर श्री राजन महाराज जी के द्वारा माला पूजा अर्चना की गई मंदिर पोहोचणे पर सुंदर प्रभू श्री राम के भजन कीर्तन गीत श्री राजन महाराज जी के द्वारा सुनाये जय जय श्रीराम जय जय श्रीराम भक्ति मार्ग पर चलने का संदेश दिया सनातन धर्म की जय हो संदेश दिया इस कार्यक्रम के अवसर पर मंदिर के पंडित संदीप तिवारी रामभक्त समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर राम भक्त हनुमान भक्त एवं अधिक से अधिक संख्या मे गणमान्य नागरिक भक्तजन उपस्थित थे सभी राम भक्तो ने जय जय श्रीराम के नाम का जयघोष किया श्री राजन महाराज जी से आशीर्वाद लिया उन्होने कहा की भिलाई जब भी आऊंगा आप सभी से मिलने अवश्य मिलूंगा जय जय श्रीराम

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3