*गौ विज्ञान परीक्षा एवं इंस्पायर योजना सहित विभिन्न विषयों पर कार्यशाला का आयोजन*

*गौ विज्ञान परीक्षा एवं इंस्पायर योजना सहित विभिन्न विषयों पर कार्यशाला का आयोजन*

*गौ विज्ञान परीक्षा एवं इंस्पायर योजना सहित विभिन्न विषयों पर कार्यशाला का आयोजन*
*गौ विज्ञान परीक्षा एवं इंस्पायर योजना सहित विभिन्न विषयों पर कार्यशाला का आयोजन* 
 कार्मल पब्लिक स्कूल तुलसी तिल्दा में गौ विज्ञान परीक्षा, इंस्पायर योजना, हरिहर पाठशाला आदि महत्वपूर्ण विषयों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार विकासखंड तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर. पी. दास के संयोजन में हुआ। गौ विज्ञान परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह परीक्षा दिनांक 4 नवंबर 2025, मंगलवार को राज्य, जिला और विद्यालय/
महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसमें प्रतिभागियों को गौ विज्ञान ग्रंथ तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही विभिन्न पुरस्कारों की भी घोषणा की गई। सभा को संबोधित करते हुए गौ विज्ञान समिति की संरक्षक मनमथ शर्मा ने गाय की विशेषता बताते हुए कहा –
"गाय हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। गाय से प्राप्त दूध, दही, मक्खन आदि पोषक तत्वों से हमारे स्वास्थ्य को संतुलित एवं सशक्त बनाया जा सकता है। इसके संरक्षण से पारिस्थितिकी संतुलन भी बना रहता है।"
गौ विज्ञान समिति के जिला कंट्रोलर अन्ना सफारी एवं जिला परीक्षा प्रमुख पूर्व बी. ई. ओ. गोस्वामी सर ने गाय के संरक्षण का विशेष महत्व समझाया।
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक संतोष शर्मा ने यू-डाइस पढ़े रायपुर, लिखे रायपुर, बढ़े रायपुर, यूको क्लब नोटिफिकेशन, क्विज प्रतियोगिता, विज्ञान सेमिनार व प्रदर्शनी आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने साथ ही सांसद खेल प्रतियोगिता और एस. एच. वी. आर. एप के बारे में भी समझाया, जिससे विद्यार्थियों को उनके समग्र विकास में लाभ मिलेगा|विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर. पी. दास, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एल. के. जाहिरे तथा अन्य उपस्थित गणमान्यजनों ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। 
साथ ही जिला परियोजना कार्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती माया वर्मा एवं यूनिसेफ के अधिकारी योगेश यादव ने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास से संबंधित उपयोगी जानकारियां प्रदान कीं। विकासखंड कार्यालय के बी. आर. पी. श्रीमती सुविधा सिंह एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से श्रीमती मंजू धुरंधर ने छात्रवृत्ति संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कीं। यह कार्यशाला शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता व नवाचार लाने तथा छात्रों में समग्र ज्ञान व जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना जागृत करने हेतु महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बी. एन. बी. नेवरा के प्राचार्य राजेश कुमार चंदानी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचरी के प्राचार्य प्रकाशचंद गिलहरे, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचरी के प्रधान पाठक दिनेश कुमार साहू, छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरडीह के शिक्षक विशेषर वर्मा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कठिया के प्रधान पाठक उदे राम वर्मा, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल वर्मा सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3