*भुसरेंगा में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता टीम को पुष्पेंद्र चंद्राकर ने बांटे पुरस्कार*
*बालोद :-* श्री श्री सिद्धिविनायक समिति एवं ग्रामवासियों के तत्वावधान में ग्राम भुसरेंगा में एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के पूर्व सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर पहुँचे। अन्य अतिथियों में डॉ जीतेन्द्र साहू सरपंच प्रतिनिधि, नंदकुमार साहू, लखन साहू आदि शामिल हुए। मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र चंद्राकर ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी और आव्हान किया कि जो भी खिलाड़ी जिस विधा में माहिर है। वह अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत करके अपना व अपने परिवार सहित देश का नाम रोशन करते हुए बड़ी प्रतियोगिताओं में पहुंच कर क्षेत्र का नाम बुलंदी पर पहुंचाएं। साथ ही जो टीम पराजित हुई हैं वह कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को पाने के लिए सदैव प्रयासरत रहें। ताकि आपका सपना और जीवन सफल हो सके। इस अवसर पर प्रथम पुरस्कार 5001, द्वितीय पुरस्कार 4001, तृतीय पुरस्कार 2001 तथा चतुर्थ पुरस्कार 1501 रूपये प्रदान किए गए। इस दौरान समिति के संरक्षण टाकेश्वर ठाकुर,अध्यक्ष महेश कुमार,उपाध्यक्ष मुकेश साहू, सचिव यशवंत साहू,सहसचिव हीरामनी,कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, कप्तान जय कुमार सदस्य कोमेश्वर,झम्मन, हेमेंद्र, भावेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।