गुंडरदेही में जीएसटी सुधारों पर मंथन कल — होगा जिला स्तरीय प्रबुद्धजन संवाद
गुंडरदेही, 19 सितंबर 2025 —
गुडंरदेही में कल, शनिवार 20 सितंबर 2025, को "नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स" (अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार) विषय पर एक महत्वपूर्ण सम्मेलन एवं प्रबुद्धजन संवाद का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शारदा वाटिका, अंकित फ्यूल्स के पीछे, गुंडरदेही में दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगा।
यह कार्यक्रम भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं जीएसटी रिफॉर्म्स के प्रदेश संयोजक श्री यशवंत जैन के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य जीएसटी प्रणाली में संभावित सुधारों पर विचार-विमर्श करना तथा प्रबुद्धजनों के सुझावों को सम्मिलित करना है।
विशिष्ट अतिथि-
श्री यशवंत जैन — प्रदेश महामंत्री, भाजपा एवं प्रदेश संयोजक, जीएसटी रिफॉर्म्स
श्री प्रेमप्रकाश पांडे — पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
श्री चेमन देशमुख — जिला अध्यक्ष, भाजपा
श्रीमती तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर — अध्यक्ष, जिला पंचायत
इस सम्मेलन में व्यापार, उद्योग, वित्त और प्रशासन से जुड़े प्रबुद्ध नागरिकों की सहभागिता अपेक्षित है।
आयोजन के संयोजक एवं नगर पंचायत गुंडरदेही के अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन ने समस्त नागरिकों, व्यापारियों, कर सलाहकारों, एवं प्रबुद्धजनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस विचारमंथन को सफल बनाएं।