*सुरक्षित शनिवार में शारीरिक दंड पर चर्चा, समाधान पर जोर*
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेन्द्र कुमार वर्मा ने स्कूलों में शारीरिक दंड की परिभाषा बताते हुए कहा कि यह एक अनुचित व्यवहार है, जो बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने बताया कि शारीरिक दंड के कारण बच्चों में भय, आत्मविश्वास की कमी, पढ़ाई से अरुचि और सामाजिक दूरी जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। सुरक्षित शनिवार की प्रभारी शिक्षिका भारती तांती ने शारीरिक दंड के विकल्पों और समाधानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सकारात्मक अनुशासन, संवाद, प्रोत्साहन और परामर्श बच्चों के लिए बेहतर मार्गदर्शन का साधन हैं। उन्होंने इस विषय पर जागरूकता फैलाने और विद्यालय में सुरक्षित वातावरण निर्मित करने की अपील की।
आयोजन में विद्यालय के शिक्षक तारकेश्वर कुमार धीवर, संगम कुमार मन्ना डे और मानसी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष नकुल राम वर्मा तथा ग्राम के सरपंच सरिता उगेंद्र देवांगन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।