*विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन – संकुल केंद्र पचरी में बच्चों ने दिखाई उत्साहपूर्वक भागीदारी*
कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार विकासखंड तिल्दा से प्राप्त आदेश के तहत संकुल केंद्र पचरी में माध्यमिक स्कूलों के बच्चों के बीच विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना और उनकी सोचने-समझने की क्षमता को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया से छात्र उमंग वर्मा एवं सत्यम चतुर्वेदी, माध्यमिक शाला कुम्हारी से कुमारी इशिका एवं कुमारी अंजना, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आलेसुर से भावना जांगड़े एवं पीहू वर्मा तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचरी के छात्र रौनक टंडन एवं संदीप साहू ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ सवालों का उत्तर दिया और प्रतियोगिता को रोचक एवं ज्ञानवर्धक बनाया।
संकुल समन्वयक कांत कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी, ताकि विद्यार्थियों को विज्ञान के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया जा सके। उन्होंने सभी बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शिक्षा के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय से दो छात्र चयनित होकर इस प्रतियोगिता में संकुल स्तर पर उत्साहपूर्वक भाग लिए। इसी प्रकार माध्यमिक शाला कुम्हारी के प्रधान पाठक भरत लाल धुरंधर, पूर्व माध्यमिक शाला पचरी के शिक्षक युगलकिशोर वर्मा तथा पूर्व माध्यमिक शाला आलेसुर के प्रधान पाठक युधिष्ठिर बुड़ेक ने अपने-अपने विद्यालय से प्रतिभागियों को प्रेरित कर प्रतियोगिता हेतु उपस्थित कराया। संकुल प्राचार्य प्रकाशचंद गिलहरे ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी बच्चों, शिक्षकों और आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। साथ ही, आलेसुर के पालक जितेंद्र वर्मा भी इस प्रतियोगिता में उपस्थित रहे और बच्चों के उत्साहवर्धन में अपना योगदान दिया। इस प्रकार यह विज्ञान क्विज प्रतियोगिता ज्ञानवर्धन के साथ-साथ बच्चों के आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा भावना को प्रबल करने में सफल रही।