विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं स्वास्थ्य जन जागरुकता शिविर 17 सितम्बर को देवीनवागांव में रखा गया हैं

विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं स्वास्थ्य जन जागरुकता शिविर 17 सितम्बर को देवीनवागांव में रखा गया हैं

विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं स्वास्थ्य जन जागरुकता शिविर 17 सितम्बर को देवीनवागांव में रखा गया हैं
विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं स्वास्थ्य जन जागरुकता शिविर 17 सितम्बर को देवीनवागांव में रखा गया हैं - 

 छत्तीसगढ रजत जयंती महोत्सव 2025 के अवसर पर संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ रायपुर एवं जिला आयुष अधिकारी बालोद के निर्देशानुसार एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय शासकीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं स्वास्थ्य जन जागरुकता शिविर का आयोजन ग्राम देवीनवागांव विकासखंड बालोद में दिनांक 17.09.2025, दिन बुधवार को सुबह 10 से सायं 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा | शिविर प्रभारी डॉ. संजय चंद्रवंशी ने बताया की शिविर में नवीन एवं जीर्ण समस्त प्रकार के वात रोग, उदर रोग, अर्श, बवासीर, माइग्रेन, चर्म रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, श्वास रोग, उच्च रक्तचाप (बी. पी.), मधुमेह आदि एवं अन्य मौसमी रोगों का आयुर्वेदीक पद्धति से उपचार कर निःशुल्क औषधि का वितरण किया जायेगा एवं साथ ही निशुल्क स्वर्णप्राशन (जन्म से 16 साल के बच्चों का) किया जायेगा
साथ ही रक्त जाँच, शुगर जाँच एवं नेत्र जाँच किया जायेगा एवं काढ़ा वितरण किया जायेगा | जिला आयुष अधिकारी बालोद ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से शिविर मे पहुँचकर स्वास्थ्य जाँच कराने और मुफ्त दवा लेने की अपील की हैं |

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3