स्वच्छता पखवाड़ा में कक्षाओं की साफ-सफाई की गई
दल्लीराजहरा। स्थानीय डी.ए.व्ही. विद्यालय में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् आज प्राचार्य श्री जी. व्ही राजशेखर राव के निर्देशन एवं कक्षा शिक्षको के मार्गदर्शन में कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के बच्चों ने अपने अपने कक्षाओं की साफ सफाई की।
विदित हो कि भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के तत्वावधान में सम्पूर्ण देष में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्थानीय डी. ए. व्ही. विद्यालय में चार दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् आज दूसरे दिन गुरूवार केा कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के बच्चों ने आज अपनी-अपनी कक्षाओं की साफ सफाई की। बच्चों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि हमें सफाई कार्य करने में बहुत आनंद आया और हम सभी ने एक नया अनुभव प्राप्त किया। साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि आज के इस अनुभव के बाद हम लोग स्वच्छता में निरंतरता बनाये रखने के लिए अपने अपने घरों में भी सफाई कार्य को करते रहेंगे। सफाई कार्य के दौरान सभी तरह की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया था। सभी बच्चों ने हाथेां में ग्लब्स एवं मास्क पहना हुआ था। सर्वप्रथम सभी कक्षाओं में ग्लब्स मास्क एवं सफाई सामाग्री का वितरण प्राचार्य श्री राव ने अपने करकमलों से किया। इसके बाद स्वच्छता कार्यक्रम की षुरूआत हुई । दिनाँक 26 सितम्बर 2025 दिन षुक्रवार को सभी बच्चों के द्वारा अपने कक्षा शिक्षको के साथ कक्षा सजावट का कार्य किया जायेगा। स्वच्छता अभियान के अंतिम दिवस 27 सितम्बर 2025 को प्राचार्य के द्वारा बच्चों को पारितोषिक भी दिया जायेगा।