विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का परिचय,प्रशिक्षण वर्ग सपन्न

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का परिचय,प्रशिक्षण वर्ग सपन्न

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का परिचय,प्रशिक्षण वर्ग सपन्न
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का परिचय,प्रशिक्षण वर्ग सपन्न
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला रायपुर ग्रामीण ने अपने कार्यकर्ताओं को दक्ष, अनुशासित, व संगठन का विस्तार करने के उद्देश्य से 13 सितम्बर संध्या 5 बजे से 14 सितम्बर को संध्या 5 बजे तक 1 दिवसीय वर्ग का आयोजन ग्राम तरपोंगी के शिशु मंदिर परिसर में किया, वर्ग पूर्ण आवासीय रहा , इस वर्ग के उद्घाटन सत्र में पूज्य महंत वेदप्रकाश महराज जी एवम् बजरंग दल के प्रांत संयोजक शुभम कुमार नाग, विभाग सहमंत्री रमन नायडू जी,विभाग सहसंयोजक रवि वाधवानी उपस्थित रहें। इस वर्ग में अभनपुर,आरंग, धरसींवा और तिल्दा प्रखण्ड से सैकङो बजरंगी शामिल हुए।प्रात: काल योग,सूर्य नमस्कार,व्यायाम के साथ वर्ग में बौद्धिक सत्र के लिए प्रांत के उपाध्यक्ष श्री सरल मोदी जी उपस्थित रहे, अंतिम सत्र में श्री पुर्णेंद्र सिन्हा जी प्रांत सह मंत्री का ओजस्वी वक्तव्य रहा। इस वर्ग को सपन्न कराने में जिला ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष पंकज ध्रुव जिला मंत्री रामबाबू मंडल जी, जिला संयोजक हितेश साहू, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन, जिला सहमंत्री मिथलेश कुमार वर्मा, रुपनारायण साहू, सहसंयोजक दीपक साहू, सत्संग प्रमुख विमल शुक्ला,सुरक्षा प्रमुख रोहित यादव, गौरक्षा प्रमुख सुदीप साहू,बाबूलाल यादव बलोपासना प्रमुख एवम् सभी बजरंगियों का विशेष सहयोग रहा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3