*ग्राम कठिया नंबर 1 में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

*ग्राम कठिया नंबर 1 में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

*ग्राम कठिया नंबर 1 में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
*ग्राम कठिया नंबर 1 में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया* 
ग्राम कठिया नंबर 1 के शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर ग्राम के विभिन्न चौक-चौराहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता एवं भाषण प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 5वीं, 8वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेमेंटो एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को यह सम्मान समाजसेवी अशोक कुमार वर्मा द्वारा मेमेंटो सहित सम्मान राशि, वहीं दाऊ लाल पाल, कुमार जांगड़े, रेखराम वर्मा एवं हेमन्त वर्मा द्वारा सम्मान राशि प्रदान कर किया गया। इस प्रकार के प्रोत्साहन से बच्चों में पढ़ाई-लिखाई के प्रति जागरूकता, प्रतिस्पर्धा एवं आगे बढ़ने की भावना का विकास होता है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कठिया नंबर 1 के सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, वरिष्ठजन, गणमान्य नागरिक, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं पालक समिति के पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थीगण गरिमामयी उपस्थिति में शामिल रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेन्द्र कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। अंत में श्रीमती शाद तरन्नुम द्वारा औपचारिक आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3