*ग्राम मल्दी में विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन*

*ग्राम मल्दी में विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन*

*ग्राम मल्दी में विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन*
*ग्राम मल्दी में विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन*
खरोरा
छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर बसे ग्राम मल्दी में विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गौरी गौरा चौक से कलश यात्रा के साथ हुआ। यह यात्रा मंदार की थाप पर गली-गली भ्रमण करते हुए मां मावली चौक पहुंची।

इसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी, शहीद वीर नारायण सिंह एवं भोले बाबा की छवि पर माल्यार्पण और तिलक कर की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष भोलाराम वर्मा उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती भारती वर्मा, छत्तीसगढ़ शासन के सेवानिवृत्त रेंजर नंद कुमार ध्रुव, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि दौलत कुंज एवं वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए।
मुख्य अतिथि भोलाराम वर्मा ने सर्व आदिवासी समाज एवं ग्राम इकाई को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वहीं सरपंच श्रीमती भारती वर्मा ने आगंतुक अतिथियों और सर्व आदिवासी समाज का आभार व्यक्त किया।

आकाशवाणी-दूरदर्शन के लोक कलाकार श्री लीलू मरावी एवं सीता ध्रुव ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक संदर्भों से जोड़ते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 1954 में इस दिवस को मान्यता दी गई थी। तब से आदिवासी समाज जल-जंगल-जमीन की रक्षा और अपनी परंपराओं को जीवित रखते हुए इसे पूरे देश-प्रदेश में मनाते आ रहे हैं।

लोक कलाकारों ने शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान का स्मरण किया तथा कर्मा, सुआ, ददरिया, रिलो जैसी लोक परंपराओं की महत्ता पर प्रकाश डाला।
रात्रिकालीन सत्र में सांस्कृतिक लोक कला मंच "संगवारी" की शानदार प्रस्तुति हुई। कुमारी सीता ध्रुव एवं संगवारी परिवार ने "टोला-टोला सुमर सुमर के मानव का मोर बूढ़ा देवल…" गीत की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। मावली माता चौक "बूढ़ा देवी की जय" के घोष से गूंज उठा।

ग्राम पंचायत के राय पंच राकेश ध्रुव, पुरुषोत्तम ध्रुव, दिनेश ध्रुव, नरेंद्र कुमार ध्रुव, कृष्ण कुमार ध्रुव, मनहरण, भगवती, धीरजी, फिरंता ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

अंत में ब्लॉक इकाई से आए साहू जी ने मंच एवं सर्व आदिवासी समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
 इस तरह ग्राम मल्दी में विश्व आदिवासी दिवस परंपरा, संस्कृति और एकता के साथ ऐतिहासिक रूप से दर्ज किया गया।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3