तिल्दा नेवरा ।
दिलीप वर्मा।
नेवरा थाना में गणेशोत्सव समिति एवं शांति समिति की बैठक, दी कई हिदायते।
आज शाम नेवरा थाना में गणेश उत्सव के मुद्दे नजर विभिन्न गणेश उत्सव समिति एवं शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें एसडीएम आशुतोष देवांगन, तहसीलदार रामप्रसाद बघेल, नेवरा थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी उपस्थित हुए।
अधिकारियों ने तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र के विभिन्न गणेश उत्सव समिति के पधारे पदाधिकारी व सदस्यों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन को पढ़ कर सुनाया गया, साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं की गई।। सभी अधिकारियों ने कहा की गणेश उत्सव समितियां द्वारा अभद्रता ना परोसा जाए , अश्लील गाने ना चलाया जाए, भगवान गणेश के पंडाल पर जाने वाली महिलाएं युवतियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करें , किसी तरह की छेड़खानी आदि ना हो पाए, इस तरह की कई हिदायत व समझाइए दी गई।
साथ ही अधिकारियों ने जोर दिया की तिल्दा नेवरा में विसर्जन झांकी एक ही दिन निकली जाए जिसका कई गणेश उत्सव समिति ने इस पर अपनी सहमति जताई है।
अधिकारियों ने स्पष्ट कहा की एक ही दिन विसर्जन झांकी निकालने से सभी को सुविधा होगी और एक नया मैसेज जाएगा जिसके लिए उपस्थित कई प्रमुख गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने इसके लिए अपनी रजामंदी दी है।
वहीं बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर खुमान वर्मा , पार्षद ईश्वर यदु , विनोद नेताम, राजेंद्र यादव, दिनेश साहू, धर्मेंद्र डहरिया, दीनू साहू, सहित विभिन्न गणेश उत्सव समिति के लोग एवं गणमान्य जन्म उपस्थित हुए।