*गोस्वामी तुलसीदास सनातन परम्परा के महान चिंतक और जनकवि थे : तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर*
*तहसील स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास जयंती समारोह में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष*
*बालोद :-* ग्राम करंजाबांधा में तुलसी मानस प्रतिष्ठान इकाई गुंडरदेही एवं समस्त ग्रामवासी करंजाबांधा के तत्वावधान में तहसील स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत बालोद की अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर शामिल हुई तथा सभी मानसप्रेमियों को इस सफल कार्यक्रम की शुभकामनायें दी। सभी अतिथियों ने गोस्वामी तुलसीदास जी एवं प्रभु रामजी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास सनातन परम्परा के जनकवि तथा अमर स्तंभ हैं जिनका लोकप्रिय काव्य रामचरितमानस ने भारतीय लोकभाषा को नई प्रतिष्ठा दिलायी। साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जी की जीवनी को लिपिबद्ध करके जनमानस में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के प्रति श्रद्धा और भक्ति को सशक्त तथा जीवन्त बनाया। यही कारण है कि उनके दर्शन तथा चिन्तन में भारतीय परम्परा की गहराई और लोक जीवन की सहजता एक साथ निखरती दिखती है। ऐसे युगकवि का स्मरण करना अत्यंत आवश्यक है। उनका चिंतन दर्शन नई पीढ़ी के लिए निश्चित रूप से प्रेरणास्पद है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच खोमल साहू, त्रेता चंद्राकर, लीलार सिन्हा, रामकुमार साहू, बलराम साहू, पुष्पा मिश्रा, हरिनाथ साहू ,मंशाराम साहू, तोमन लाल साहू, परमेश्वर साहू, डॉ. उत्तम साहू, धनराज यादव, कृष्णकुमार साहू, रमेश पटेल, नरोत्तम साहू, बलवंत साहू,हेमनाथ साहू, संचालक तथा अध्यक्ष बिलेश्वर कुमार तथा संयोजक अलेन्द्र कुमार साहू शामिल रहे।