*नगर पंचायत खरोरा में विधायक अनुज शर्मा ने किया “Women for Tree Campaign” का शुभारंभ*
*खरोरा-* नगर पंचायत खरोरा में आज पर्यावरण संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत हुई। विधायक श्री अनुज शर्मा ने “Women for Tree Campaign” का शुभारंभ करते हुए पौधारोपण कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की।
यह अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” पहल के अंतर्गत AMRUT Mission 2.0 एवं डे-एनयूएलएम योजनाओं के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इसके तहत नगर पंचायत खरोरा की चार महिला स्वसहायता समूहों को चार अलग-अलग स्थलों पर पौधारोपण और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक समूह आगामी एक वर्ष तक पौधों की देखभाल करेगा, जिसके लिए उन्हें नियमित प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
शुभारंभ अवसर पर विधायक श्री अनुज शर्मा ने सभी महिला समूहों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि—
"यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि महिलाओं को सामाजिक नेतृत्व और जिम्मेदारी निभाने का अवसर भी प्रदान करेगा।"
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि सभी पौधों का जियो-टैगिंग एवं ऑनलाइन रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि उनकी नियमित निगरानी की जा सके।
इस अवसर पर नगर पंचायत खरोरा की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अनिल सोनी, उपाध्यक्ष श्री सुमीत कुमार सेन सहित पार्षदगण—
डॉ. सुरेन्द्र गिलहरे, श्रीमती मनीषा कोशले, श्री राहूल मरकाम, श्रीमती दामिनी हेमंत देवांगन, श्री शेखर देवांगन, सुश्री हेमलता नशीने, श्री जय प्रकाश वर्मा, श्री तामेश्वर मरकाम, श्रीमती लीला बाई देवांगन, श्री पंचराम यादव, श्री पूर्णेन्द्र (पूनम) पाध्याय, श्री शरद साहू, श्रीमती अंबिका बन्छोर श्री राकेश कुमार देवांगन, संदीप यदु जिला पंचायत उपाध्यक्ष , सुरेंद्र वर्मा ,चंद्रकांत साहू मंडल अध्यक्ष बंगोली, डोमार सिंह साहू मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित नगर पंचायत खरोरा के अधिकारी कर्मचारी एवम बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति से कार्यक्रम उत्साहपूर्ण रहा तथा सभी ने मिलकर हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण के संकल्प को दोहराया।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर